A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र प्रदोष व्रत और रवि योग एक साथ, राशिनुसार करें ये उपाय तो होगी हर मुराद पूरी

प्रदोष व्रत और रवि योग एक साथ, राशिनुसार करें ये उपाय तो होगी हर मुराद पूरी

आज के दिन प्रदोष व्रत और रवि योग के संयोग से किस राशि वालों को क्या उपाय करने चाहिए और उस उपाय को करने का सही वक्त क्या होगा। जानिए

Image Source : ptihoroscope

सिंह राशि
आपकी जन्मपत्रिका में इस समय सूर्यदेव चौथे, चन्द्रमा नवें और मंगल  तीसरे स्थान पर है। सूर्य, चन्द्रमा और मंगल की इस स्थिति के शुभ फल पाने के लिये एक लोटा दूध में गंगाजल और शक्कर मिलाकर, उस दूध से भगवान का अभिषेक करें। इससे आपके ज्ञान में बढ़ोतरी होगी। यह उपाय करने के लिये आपकी राशि की स्थिति के अनुसार सही समय होगा- दोपहर 03:10 से दोपहर 03:25 तक।

कन्या राशि
आपकी जन्मपत्रिका में इस समय सूर्यदेव तीसरे, चन्द्रमा आठवें और मंगल दूसरे स्थान पर है। इस स्थिति के अच्छे फल सुनिश्चित करने के लिये भगवान शिव के मन्दिर में जाकर सवा किलो जौ चढ़ाएं।

जौ चढ़ाने के बाद उसमें से गिनकर 11 जौ के दाने निकाल लें और उन्हें घर लाकर अपनी तिजोरी में रख लें। इससे आपके घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी। आपकी राशि की स्थिति के अनुसार इस उपाय को करने के लिये सही समय होगा- दोपहर 03:25 से दोपहर 03:45 तक।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News