A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र प्रदोष व्रत और रवि योग एक साथ, राशिनुसार करें ये उपाय तो होगी हर मुराद पूरी

प्रदोष व्रत और रवि योग एक साथ, राशिनुसार करें ये उपाय तो होगी हर मुराद पूरी

आज के दिन प्रदोष व्रत और रवि योग के संयोग से किस राशि वालों को क्या उपाय करने चाहिए और उस उपाय को करने का सही वक्त क्या होगा। जानिए

Image Source : ptihoroscope

धनु राशि
आपकी जन्मपत्रिका में इस समय सूर्यदेव बारहवें, चन्द्रमा पांचवें और मंगल ग्यारहवें स्थान पर है। अच्छी स्थिति प्राप्त करने के लिये भगवान शंकर को शहद का भोग लगाएं। इससे आपके दाम्पत्य जीवन में भी मधुरता आयेगी। शिवजी पर शहद चढ़ाने के लिये आपकी राशि की स्थिति के अनुसार सही समय होगा- शाम 05 बजे से शाम 05:15 तक।
   
मकर राशि
वालों आपकी जन्मपत्रिका में इस समय सूर्यदेव ग्यारहवें, चन्द्रमा चौथे और मंगल दसवें स्थान पर है। इस स्थिति के शुभ परिणाम प्राप्त करने के लिये घर के आंगन में पांच रंगों के मेल से एक रंगोली बनाएं और उसके बीच में तेल का एक बड़ा-सा दीपक जलाएं। यह दीपक रात भर जलता रहना चाहिए और सुबह उठकर उस दीपक को वहां से उठा लें और रंगों को समेट लें।

अब इन रंगों को और दीपक को बहते पानी में प्रवाहित कर दें। रंगोली बनाने के लिये और उसके बीच में तेल का दीपक जलाने के लिये शाम 05:15 के बाद का समय मकर राशि वालों के लिये उपयुक्त है। ऐसा करने से आपके घर का मान-सम्मान बढ़ेगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News