A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र आज करें हनुमान जी के इन 12 नामों का जाप, होगी हर मनोकामना पूर्ण

आज करें हनुमान जी के इन 12 नामों का जाप, होगी हर मनोकामना पूर्ण

शास्त्रों के अनुसार हनुमानजी के कुल 12 नाम हैं जिनका जाप करते ही एक सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। इसके अलावा इनका नामों का जाप हनुमान जंयती के दिन करने से आपके हर मनोकामना पूर्ण होती है। करें इन नामों का जाप।

lord hanuman- India TV Hindi lord hanuman

धर्म डेस्क: इस साल हनुमान जंयती में बहुत ही विशेष योग है। चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था। इसके साथ ही 4 साल बाद ऐसा होगा जब संकट मोचन जयंती चंदग्रहण से मुक्त होगी। इस बार हनुमान जयंती 11 अप्रैल, मंगलवार को पड़ रही है।

ये भी पढ़े

भगवान हनुमान को पवनपुत्र हनुमान, बजरंगबलि, चिरंजीवि हनुमान आदि जैसे कई नामों से जाना जाता है। इन्हें भगवान शिव का दूसरा अवतार कहा जाता है। लेकिन आप ये बात नहीं जानते होगे कि भगवान हनुमान के कितने नाम है। तो हमको आपको बता देँ। शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि इन नामों का जाप करने से आपकी हर मुराद पुरी हो जाएगी।
 
शास्त्रों के अनुसार हनुमानजी के कुल 12 नाम हैं जिनका जाप करते ही एक सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। इसके अलावा इनका नामों का जाप हनुमान जंयती के दिन करने से आपके हर मनोकामना पूर्ण होती है। करें इन नामों का जाप।

  1. हनुमान
  2. अंजनी सुत
  3. वायु पुत्र
  4. महाबल
  5. रामेष्ठ
  6. फाल्गुण सखा
  7. पिंगाक्ष
  8. अमित विक्रम
  9. उदधिक्रमण
  10. सीता शोक विनाशन
  11. लक्ष्मण प्राण दाता
  12. दशग्रीव दर्पहा

इन नामों का जाप रोजाना करना चाहिए। एक या एक से अधिक माला जाप भक्त को सकंट से बचाते है। साथ ही जीवन में आने वाली हर रुकावट से भी बचाते है।

Latest Lifestyle News