A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र रामचरितमानस: कभी न करें ऐसे व्यक्तियों से इस तरह की बातें, होगा आपका ही नुकसान

रामचरितमानस: कभी न करें ऐसे व्यक्तियों से इस तरह की बातें, होगा आपका ही नुकसान

रामचरितमानस जिसमें श्री राम ने जीवन में सफल होने के कई बाते बताई है। इसी में उन्होंने बताया कि हमे किस तरह के इंसान से किस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। जिससे कि हम हमेशा सफल रहें। जानिए ऐसे लोग और बातों के बारें में।

ram- India TV Hindi ram

धर्म डेस्क: हिंदू धर्म के कई शास्त्र और ग्रंथो में कई ऐसी बातें बताई गई है। जिन्हें धारण करने से आपको हर समस्या का हल के साथ-साथ हर काम में सफलता मिलेगी। शास्त्र, ग्रंथ में कई ऐसी ऐसे इंसानों के बारें में बताया गया है कि अगर हम इन बातों का ध्यान रखें तो दिन अच्छा होने के साथ-साथ, ज्ञान की वृद्धि और समय की बचत होगी। ऐसा ही एक ग्रंथ है रामचरितमानस जिसमें श्री राम ने जीवन में सफल होने के कई बाते बताई है। इसी में उन्होंने बताया कि हमे किस तरह के इंसान से किस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। जिससे कि हम हमेशा सफल रहें। जानिए ऐसे लोग और बातों के बारें में। श्री राम ने इस बात को दो श्लोको के द्वारा समझाया है।

ये भी पढ़े-

पहला
सठ सन बिनय कुटिल सन प्रीती।
सहज कृपन सन सुंदर नीती।

इस श्लोक का मतलब है कि कभी भी न करें मूर्ख से प्रार्थना, बेईमान व्यक्ति से प्यार से बात, कंजूस से दान की बात न करें।   

दूसरा
ममता रत सन ग्यान कहानी। अति लोभी सन बिरति बखानी।।
क्रोधिहि सम कामिहि हरिकथा। ऊसर बीज बएँ फल जथा।।

इस श्लोक के अनुसार श्री राम ने बताया कि ममता में फंसे हुए व्यक्ति से न करें ज्ञान की बात, लोभी से वैराग्य की बात, गुस्सैल व्यक्ति से शांति की बात और कामी से भगवान की बात न करें।

मूर्ख व्यक्ति से न करें प्रार्थना
कभी भी मूर्ख व्यक्ति से प्रार्थना न करें। वह कभी दूसरे की प्रार्थना को समझता नहीं है, क्योंकि वह जड़ बुद्धि है। उससे कोई भी काम डरा-धमका कर ही कराया जा सकता है।

अगली स्लाइड में पढ़े और किस तरह के व्यक्तिय़ों से न करें किस तरह की बात

Latest Lifestyle News