A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र गणेश चतुर्थी: गणपति को करना है खुश, तो राशिनुसार करें ये छोटे सा उपाय

गणेश चतुर्थी: गणपति को करना है खुश, तो राशिनुसार करें ये छोटे सा उपाय

प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी मनायी जाती है, जबकि प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी मनायी जाती है। जीवन में शुभ फलों को सुनिश्चित करने के लिये और नौकरी में आ रही परेशानियों से छुटकारा पाने के लिये अलग- अलग राशि वालों को क्या उपाय करने चाहिए। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।

ganesha  chaturthi

मिथुन राशि
अगर आप जीवन के हर क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं, तो आज के दिन प्रथम पूज्नीय भगवान गणेश के इस मंत्र का जाप करें। मंत्र है-
प्रथमं वक्रतुंडच एकदंतं द्वितीयकम।
तृतीयं कृष्णं पिङा्क्षं गजवक्त्रं चतुर्थकम।।

आज के दिन भगवान गणेश के इस मंत्र का 5 बार जाप करने से आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी।

कर्क राशि
अगर आप अपने दाम्पत्य संबंधों की खुबसूरती को बनाये रखना चाहते हैं, तो उसके लिये आज के दिन एक चन्दन का टुकड़ा लें और उसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर गणेश पूजा के समय भगवान की प्रतिमा के पास रख दें। पूजा समाप्त होने के बाद चन्दन बंधे उस कपड़े की गांठ को खोलकर, चन्दन को पूजा घर में रख दें और इस्तेमाल में ले लें और उस लाल रंग के कपड़े को अपने कपड़ों की अलमारी में रख लें। आज के दिन ये उपाय करने से आपके दाम्पत्य संबंधों की खुबसूरती बनी रहेगी।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News