A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र 21 जनवरी को इन उपायों से करें भगवान गणेश को प्रसन्न, होगी धन-समृद्धि

21 जनवरी को इन उपायों से करें भगवान गणेश को प्रसन्न, होगी धन-समृद्धि

माघ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन तिल और कुन्द के पुष्प से भगवान श्री गणेश की पूजा का विधान है। अतः आज हम भगवान गणेश से जुड़े कुछ खास उपायों को करके आपको उनके प्रिय बन सकते है।

lord ganesha

पैसा स्थाई होने के लिए
अगर आपके पास पैसा आता तो है, लेकिन स्थायी रूप से नहीं टिकता। आते ही किसी न किसी काम में खर्च हो जाता है, तो आज के दिन 11 सफेद कौड़ियां लें और उन्हें हल्दी से रंगकर गणेश पूजा के समय मन्दिर में रख दें। पूजा समाप्त होने के बाद इन कौड़ियों को पीले रंग के कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में या पैसे रखने की जगह पर रख लें। पैसा स्थायी रूप से टिकने लगेगा।

घर और परिवार को नजन से बचाने के लिए
आपके घर-परिवार को कभी किसी की नजर न लगे, इसके लिये आज के दिन पांच कौड़ियां लें और उन्हें घर के मुखिया के ऊपर से सात बार वारकर गणेश जी के चरणों में स्पर्श करवा लें। इसके बाद इन कौड़ियों को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। आपके परिवार को कभी किसी की नजर नहीं लगेगी और घर की सुख-समृद्धि बढ़ेगी।

Latest Lifestyle News