A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Chaitra Navratri 2018: अपने फैमिली से लेकर दोस्तों तक को नवरात्रि में Whatsapp, SMS पर भेजें ये Messages

Chaitra Navratri 2018: अपने फैमिली से लेकर दोस्तों तक को नवरात्रि में Whatsapp, SMS पर भेजें ये Messages

Chaitra Navratri 2018 Messages in Hindi: हर साल चैत्र, आषाढ़, आश्विन और माघ महीनों में चार बार नवरात्र आते हैं लेकिन चैत्र और आश्विन माह की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक चलने वाले नवरात्र ही ज्यादा लोकप्रिय हैं। धर्म ग्रंथों, पुराणों के अनुसार चैत्र नवर

Chaitra Navratri 2018 - India TV Hindi Chaitra Navratri 2018

नई दिल्ली: Chaitra Navratri 2018 Messages in Hindi: हर साल चैत्र, आषाढ़, आश्विन और माघ महीनों में चार बार नवरात्र आते हैं लेकिन चैत्र और आश्विन माह की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक चलने वाले नवरात्र ही ज्यादा लोकप्रिय हैं। धर्म ग्रंथों, पुराणों के अनुसार चैत्र नवरात्रों का समय बहुत ही भाग्यशाली बताया गया है।

इसका एक कारण यह भी है कि प्रकृति में इस समय हर और नये जीवन का, एक नई उम्मीद का बीज अंकुरित होने लगता है। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 18 मार्च से हो रही है। वहीं, 25 मार्च तक चैत्र नवरात्रि रहेंगी। नवरात्रि का हिंदू धर्म में काफी महत्व है। इस दौरान लोग मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना करते हैं और कई भक्त व्रत रखते हैं। इस बार चैत्र नवरात्रि 8 दिन की मनाई जा रही है क्योंकि सप्तमी और अष्टमी तिथि एक साथ हैं। 

चैत्र नवरात्रि 2018: इस साल भी आठ दिन के होंगे नवरात्रि, ये दोनों तिथि पड़ रही हैं एक दिन

चैत्र नवरात्रि की के दौरान देशभर में मौजूद मां दुर्गा के मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ उमड़ने लगती है और भक्त पूरे मन से मां की पूजा अर्चना करते हैं। नवरात्रि के शुरुआत के समय ही लोग एक दूसरे को मोबाइल पर एसएमएस और व्हाट्सएप के जरिए से चैत्र नवरात्रि 2018 के संदेश भी भेजते हैं। यहां हम ऐसे ही कुछ संदेश बता रहे हैं, जिन्हें आप नवरात्रि के दौरान अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं। 

Chaitra Navratri 2018

 मां दुर्गे, मां अंबे,
 मां जगदांबे, मां भवानी,
 मां शीतला, मां वैष्णो ,
 मां चंडी, माता रानी
 मेरी और आपकी
 मनोकामना पूरी करें
 -जय माता दी 

Chaitra Navratri 2018

 सारा जहां है जिसकी शरण में,
 नमन है उस मां के चरण में,
 हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
 आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
 -जय माता दी

Chaitra Navratri 2018

मां की आराधना का ये पर्व है,
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का पर्व है,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है

Chaitra Navratri 2018
कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार!

Latest Lifestyle News