A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र रविवार को पीपल के वृक्ष की पूजा करने से आती है दरिद्रता, जानिए क्यों

रविवार को पीपल के वृक्ष की पूजा करने से आती है दरिद्रता, जानिए क्यों

शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि रविवार के दिन पीपल की पूजा करने से घर में द्रदिदता का वास हो जाता है। जिससे आप चाहे जितना भी मेहनत करें, लेकिन आपको हमेसा असफलता ही प्राप्त होगी। जानिए रविवार के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा न करने का क्या कारण है।

pipal tree- India TV Hindi pipal tree

नई दिल्ली: हिंदू धर्मग्रंथों में लिखा गया है कि 'हरि अनंत, हरि कथा अनंता'। इस बात के जरिए कण-कण में बसे ईश्वर के स्वरूप व शक्तियों की ही महिमा उजागर की गई है। इसी धर्म आस्था को बल देती है - पीपल पूजा। हिन्दू धर्म में पीपल को देव वृक्ष माना जाता है।

ये भी पढ़े- रविवार को इन मंत्रों से करें सूर्य भगवान को प्रसन्न

श्रीमद्भगवद्गीता में भी भगवान कृष्ण ने पीपल को स्वयं का स्वरूप बताया है। इसे 'अश्वत्थ' कहकर पुकारा गया है। यही कारण है कि देवमूर्ति की पूजा या मंदिर न जाने की दशा में पीपल पूजा ही दरिद्रता दूर कर सुख, ऐश्वर्य व धन की कामना को पूरी करने वाली मानी गई है। लेकिन क्या आप जानते है कि रविवार के दिन पीपल के वृ7 की पूजा नही की जाती है। इसके बारें में एक कथा हमारें ग्रंथों में दी गई है।

शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि रविवार के दिन पीपल की पूजा करने से घर में द्रदिदता का वास हो जाता है। जिससे आप चाहे जितना भी मेहनत करें, लेकिन आपको हमेसा असफलता ही प्राप्त होगी। जानिए रविवार के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा न करने का क्या कारण है।

जिन लोगों का भाग्य साथ नहीं देता उन्हें पीपल में प्रतिदिन जल चढ़ाकर, सात परिक्रमा करनी चाहिए। इससे कुछ ही दिनों में व्यक्ति को भाग्य का साथ अवश्य मिलने लगेगा।

ये भी पढ़े- सूर्य दोष से निजात पाने के लिए रविवार को करें ये उपाय, होगी सुख-शांति

अगली स्लाइड में पढ़े पूरी कथा

Latest Lifestyle News