A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र जानिए, आखिर क्यों याद नहीं रहती हमें अपने पूर्व जन्म की बात

जानिए, आखिर क्यों याद नहीं रहती हमें अपने पूर्व जन्म की बात

हमारे दिमाग में हमेशा ये बात याद आती है कि आखिर हमें अपना पिछला जन्म याद क्यों नहीं रहता है। अगर आपके दिमाग में ये बात आती है, तो हम आपको बताते है कि इस बारें में वैज्ञानिक और हमारे शास्त्र क्या कहते हैं।

previous birth- India TV Hindi previous birth

धर्म डेस्क: जब कोई धरती में जन्म लेता है तो एक बच्चे के रुप में आता है। जिसे पिछले जन्म का कुछ भी नहीं याद रहता है, लेकिन इन्हीं में से कुछ ऐसे होते है कि जिन्हें अपने पिछले जन्म का सब कुछ याद होता है।

ये भी पढ़े-

हमारे दिमाग में हमेशा ये बात याद आती है कि आखिर हमें अपना पिछला जन्म याद क्यों नहीं रहता है। अगर आपके दिमाग में ये बात आती है, तो हम आपको बताते है कि इस बारें में वैज्ञानिक और हमारे शास्त्र क्या कहते हैं।     

वैज्ञानिको का मानना है कि पिछले जन्म की बातों को याद न रख पाने के पीछे कारण एक केमिकल है। जिसका नाम है ऑसीटॉसिन। यह केमिकल गर्भधारण के दौरान ही मां के गर्म से निकल जाते है। अगर मां के गर्भ में यह केमिकल रह जाता है, तो उसे अपने पिछले जन्म का सब कुछ याद रहता है।

अगर आपकी मौत पूर्व जन्म में कोई दुख का कारण की वजह से है।  तो उसके दिमाग में वह हमेशा रहता है। जिसके कारण लगातार पूर्व जन्म की बातें और अपनों का दुख घूमता रहेगा।

पूर्व जन्म का न रहें आज इस कारण हिंदू धर्म में कपाल क्रिया कराते है। शव को मुखाग्नि देने के करीब आधा घंटे बाद एक बांस में लोटा बांधकर शव के सिर पर घी डाला जाता है। जिससे पूरा सिर जल जाएं। माना जाता है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो अगले जन्म में पिछले जन्म का सब याद रहता है।

अगली स्लाइड में पढ़े आखिर क्या कहते है हमारे शास्त्र

Latest Lifestyle News