A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र अक्षय तृतीया 2018: जा रहे है सोना खरीदने, तो मुसीबत में फंसने से पहले जान लें ये जरुरी बात

अक्षय तृतीया 2018: जा रहे है सोना खरीदने, तो मुसीबत में फंसने से पहले जान लें ये जरुरी बात

अक्षय तृतीया का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। इस बार की यह तृतीया बहुत ही खास है क्योकि इस बार सवार्थसिद्ध योग होगा। ऐसा योग जिसमें हर काम करना शुभ होता है। 11 साल बाद ऐसा महा सिद्धियोग बनेगा होगा जब 24 घंटे के सर्वार्थ सिद्धि योग में हर तरह का मांगलिक कार्य किया जा सकता है।

<p>Akshaya Tritiya puja vidhi</p>- India TV Hindi Akshaya Tritiya puja vidhi

नई दिल्ली: अक्षय तृतीया का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। इस बार की यह तृतीया बहुत ही खास है क्योकि इस बार सवार्थसिद्ध योग होगा। ऐसा योग जिसमें हर काम करना शुभ होता है। 11 साल बाद ऐसा महा सिद्धियोग बनेगा होगा जब 24 घंटे के सर्वार्थ सिद्धि योग में हर तरह का मांगलिक कार्य किया जा सकता है।

अक्षय तृतीया और धनतेरस पर सोने के बाजार की रौनक बढ़ जाती है।ऐसा होना भी लाजिमी है क्‍योंकि ये दोनों ही दिन सोने की खरीदारी के त्योहार हैं।इस साल 18 अप्रैल को अक्षय तृतीया है।अगर इस मौके पर आप भी सोना खरीदने का मन बन रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर सोने की प्‍योरिटी की जांच जरूर कर लें। खन्ना जेम्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और प्रबंध निदेशक पंकज खन्ना कहते हैं कि सोने की खरीदारी करते समय हॉलमार्क देखना न भूलें, क्योंकि इसी से सोने की शुद्धता की पहचान होती है

खन्ना ने कहा, 'देश में सोने की सबसे ज्यादा खरीदारी धनतेरस और अक्षय तृतीया पर होती है। सोने की जितनी खरीदारी एक महीने में होती है, उससे ज्यादा इन दोनों त्योहारों पर होती है।अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है।लेकिन, कभी-कभी खरीदारी करते समय लोग सोना परखते नहीं हैं और धोखा खा जाते हैं।'

अक्षय तृतीया के द‍िन होते हैं बांके बिहारी के चरणों के दर्शन 
उन्होंने कहा, 'शुद्ध सोना 24 कैरट का होता है।मगर, 24 कैरट के सोने से गहने नहीं बन पाते हैं।गहने बनाने के लिए 22 या 18 कैरट के सोने का इस्तेमाल होता है और 22 कैरट की कीमत 24 कैरट से कम होती है।ज्वेलर से सोने की शुद्धता और कीमत जानकर उससे बिल पर जरूर लिखवाएं।'

टिप्पणियां पंकज के अनुसार, 'कई बार लोग हॉलमार्क के निशान नहीं देखते हैं।अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो किसी सुनार से या खुद ऑनलाइन इसके बारे में पता कर सकते हैं।वहीं सोने के गहनों में नग लगे होते हैं।ऐसे में सुनार आपसे नग की कीमत भी वसूल करता है।जब भी नग लगे आभूषण खरीदें, तो सुनार से उन नगों की रत्ती के बारे में भी पूछें और शुद्धता का पैमाना जानने के बाद उसका सर्टिफिकेट भी लें।जानकार दुकानदार से ही सोना खरीदें।'

 

Latest Lifestyle News