A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र 10 दिसंबर को बुध होगा वृश्चिक राशि में वक्री, आपकी लाइफ में पड़ेगा ये बड़ा प्रभाव

10 दिसंबर को बुध होगा वृश्चिक राशि में वक्री, आपकी लाइफ में पड़ेगा ये बड़ा प्रभाव

1 नवंबर को बुध वृश्चिक राशि में गया था और अब सीधे 6 जनवरी को यह मार्गी होकर धनु राशि में प्रवेश करेगा। वक्री बुध के वृश्चिक राशि में इस प्रवेश से विभिन्न राशि वालों पर अलग-अलग प्रभाव होंगे और उन्हें अलग-अलग फल भी प्राप्त होंगे।

Image Source : ptihoroscope

सिंह राशि
चौथे भाव में वक्री बुध के इस गोचर से आप मानसिक रूप से कुछ परेशान हो सकते हैं, धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है। इस दौरान आपको माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा। आपकी आय और आयु, दोनों में वृद्धि होगी। आपको कोई सरकारी पद भी मिल सकता है। अशुभ स्थिति में माता को आर्थिक और शारीरिक रूप से कुछ परेशानी हो सकती है।
वक्री बुध की अशुभ स्थिति से बचने के लिए

  • 6 जनवरी तक लगातार केसर का तिलक मस्तक पर लगाएं।
  • मन की शान्ति के लिये चांदी की चेन गले में धारण करें।

कन्या राशि
तीसरे स्थान पर वक्री बुध का यह गोचर दूसरों से आपके संबंध अच्छे बनायेगा। आयु के साथ आपके कुटुम्ब और आपकी धन-सम्पदा में भी बढ़ोतरी होगी। यह समय आपकी सन्तान के लिए भी फेवरेबल रहेगा। सांस संबंधित बीमारियों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स को फायदा मिलेगा। अशुभ स्थिति में यह आपके धन की हानि भी करा सकता है। पैसा बचाकर रखने की आवश्यकता है।
वक्री बुध की अशुभ स्थिति से बचने के लिए

  • प्रतिदिन फिटकरी से दांत साफ करें।   
  • 43 दिन तक रात के समय हरे मूंग फिटकरी के पानी में भिगोकर अगले दिन जानवरों को खिला दें, बिजनेस में बढ़ोतरी होगी

अगलाी स्लाइड में पढ़ें और राशियों और उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News