A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र 10 दिसंबर को बुध होगा वृश्चिक राशि में वक्री, आपकी लाइफ में पड़ेगा ये बड़ा प्रभाव

10 दिसंबर को बुध होगा वृश्चिक राशि में वक्री, आपकी लाइफ में पड़ेगा ये बड़ा प्रभाव

1 नवंबर को बुध वृश्चिक राशि में गया था और अब सीधे 6 जनवरी को यह मार्गी होकर धनु राशि में प्रवेश करेगा। वक्री बुध के वृश्चिक राशि में इस प्रवेश से विभिन्न राशि वालों पर अलग-अलग प्रभाव होंगे और उन्हें अलग-अलग फल भी प्राप्त होंगे।

horoscope- India TV Hindi Image Source : PTI horoscope

धर्म डेस्क: आज पूरा दिन, पूरी रात पार करके अगली सुबह 04 बजकर 15 मिनट पर बुध वृश्चिक राशि में वक्री होगा। इससे पहले 1 नवंबर को बुध वृश्चिक राशि में गया था और अब सीधे 6 जनवरी को यह मार्गी होकर धनु राशि में प्रवेश करेगा। वक्री बुध के वृश्चिक राशि में इस प्रवेश से विभिन्न राशि वालों पर अलग-अलग प्रभाव होंगे और उन्हें अलग-अलग फल भी प्राप्त होंगे।

बुध आंकलन, यानी कैल्कुलेशन का देवता है। बुद्धि का देवता है और वाणी का देवता है। तो वक्री बुध के इस गोचर से किस राशि वालों को क्या फल मिलेंगे और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिये ये उपाय करने चाहिए।  

मेष राशि 

आठवें स्थान पर बुध वक्री होगा। वक्री बुध के इस गोचर से आपको शुभ फल मिलेंगे। बुध के साथ पुरुष ग्रह के होने से स्थिति और भी शुभ होगी। शुभ फलों की प्राप्ति के लिये आपको थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। 6 जनवरी, 2018 तक धन को संभालकर रखने की जरूरत है। इस दौरान अपनी और अपनी माता के स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखें।

वक्री बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिए

  • मिट्टी के बर्तन में पिसी हुई शक्कर या शहद भरकर कहीं विराने में दबा दें।  
  • तांबे के बर्तन में साबुत मूंग भरकर, उस पर ढक्कन लगाकर बहते पानी में प्रवाहित कर दें।

वृष राशि
वक्री बुध का यह गोचर आपके सातवें स्थान पर होगा। वक्री बुध के इस गोचर से आपको हर तरफ से लाभ मिलेगा। मुकदमे में आपकी जीत पक्की होगी। आपका बुढ़ापा अच्छा बीतेगा। दूसरों की भलाई के कार्य में साथ देंगे। इस बीच अगर आप किसी समुद्री यात्रा पर जायेंगे, तो वह आपके लिये लाभदायी होगी। आपकी कलम आपका पूरा साथ देगी। इस दौरान ध्यान रखें कि घर की बहन-बेटियों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो।

शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए

  • गले में मोती धारण करें, समुद्री यात्राओं में निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।   
  • मध्यमा उंगली में शनि का छल्ला धारण करें।

ये भी पढ़ें:

अगलाी स्लाइड में पढ़ें और राशियों और उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News