A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र मदर टेरेसा: जिंदगी में जरूर याद रखें मदर टेरेसा के ये विचार, कभी नहीं होंगे दुखी

मदर टेरेसा: जिंदगी में जरूर याद रखें मदर टेरेसा के ये विचार, कभी नहीं होंगे दुखी

मदर टेरेसा का आज 108वां जन्मदिन है।उनका जन्म 26 अगस्त 1910 को हुआ था। दुनिया में और खास तौर से भारतीय उपमहाद्वीप में ऐसा ही कोई होगा जो मदर टेरेसा के नाम से वाकिफ न हो। 

<p>मदर टेरेसा</p>- India TV Hindi मदर टेरेसा

नई दिल्ली: मदर टेरेसा का आज 108वां जन्मदिन है।उनका जन्म 26 अगस्त 1910 को हुआ था। दुनिया में और खास तौर से भारतीय उपमहाद्वीप में ऐसा ही कोई होगा जो मदर टेरेसा के नाम से वाकिफ न हो। उन्होंने अपनी पूरा जिंदगी दूसरों की सेवा में समर्पित कर दी।जानते हैं उनके ऐसे प्रेरेणादायक विचारों के बारे में जो आपकी जिंदगी को बेहतर बना देंगे।

बहुत कम लोग है ऐसे जिन्होंने बिना किसी स्वार्थ के अपनी पूरी जिंदगी लोगों की सेवा के नाम कर दी हो। ऐसे ही चुनिंदा लोगों में मदर टेरेसा का नाम शुमार है। अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा और मानवता में लगाने वाली मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को हुआ था। आइए आज के इस खान दिन जानते हैं उनकी ऐसे बातें जिन्हें सुनकर न केवल आप मोटीवेशनल फील करेंगे बल्कि आपके मन को सुकून भी मिलेगा।

अगर आप सौ लोगों की सहायता नहीं कर सकते तो केवल एक की ही मदद कर दो।
-भगवान कभी ये नहीं चाहते हैं कि हम सफल हों, वो बस इतना चाहते हैं कि हम निरंतर प्रयास करते रहें।

मीठे बोल बोलने में आसान होते हैं लेकिन उनकी गूंज अनंत होती है।
-कल तो चला गया, आने वाला कल अभी आया नहीं, हमारे पास सिर्फ आज है। आइए शुरुआत करें।

हम भविष्य से डरते हैं क्योंकि हम आज को बर्बाद कर रहे हैं।
बात यह नहीं है कि हम कितना देते हैं,लेकिन हम कितना प्यार से देते हैं।

मैं सफलता के लिए नहीं बल्कि विश्वास के लिए प्रार्थना करती हूं।
हम कभी नहीं जान पाएंगे कि एक छोटी सी मुस्कान कितना भला कर सकती है और कितनों को खुशी दे सकती है

Latest Lifestyle News