A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Navratri Maha Ashtami 2021: महाष्टमी पर करें ये खास उपाय, बिजनेस में बढ़ोत्तरी के साथ बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Navratri Maha Ashtami 2021: महाष्टमी पर करें ये खास उपाय, बिजनेस में बढ़ोत्तरी के साथ बनी रहेगी सुख-समृद्धि

आज अष्टमी तिथि में मां दुर्गा की आठवीं शक्ति माता महागौरी की उपासना की जाएगी। जानिए कौन सा उपाय करना होगा शुभ

Navratri 2021 Asthami Upay- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/DASTAAN_E_BIHARI Navratri 2021 Asthami Upay

आज शारदीय नवरात्र का आठवां दिन है। नवरात्र के आठवें दिन को महाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। आज अष्टमी तिथि में मां दुर्गा की आठवीं शक्ति माता महागौरी की उपासना की जायेगी। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए महाअष्टमी के दिन कौन से उपाय करने से हर काम में सफलता प्राप्त होगी।

अगर आप अपने दाम्पत्य संबंधों में सुख बनाये रखना चाहते हैं, तो उसके लिये आज आपको स्नान आदि के बाद देवी मां को सफेद पुष्पों की पुष्पांजलि चढ़ानी चाहिए । इसके बाद दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहिए । अगर आप आज दुर्गा चालीसा का पूरा पाठ न कर पाये तो आज दुर्गा चालीसा का कुछ हिस्सा पढ़ें।

Navratri 2021: दुर्गा अष्टमी, जानिए महागौरी का पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

  • अगर आपको मनचाहे वर या वधू पाने में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो आज आपको देवी दुर्गा को इलायची का भोग लगाना चाहिए | साथ ही देवी के इस मंत्र का 21 बार जप करना चाहिए । मंत्र है-

सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते ।।

  • अगर आप अपने बिजनेस में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, अपने बिजनेस को दूर-दराज तक फैलाना चाहते हैं तो आज आपको स्नान आदि के बाद दुर्गा मां की विधि- पूर्वक पूजा करनी चाहिए, कपूर से उनकी आरती करनी चाहिए और उसके बाद हलवे और उबले हुये चने का भोग लगाना चाहिए।

17 अक्टूबर को सूर्य कर रहा है मीन राशि में प्रवेश, वृष सहित इन राशियों के लोग रहें सतर्क

  • अगर आपको किसी चीज़ का भय बना रहता है या आपको कोई नया काम शुरू करने से डर लगता है तो आज आपको देवी दुर्गा के मंत्र का 21 बार जप करना चाहिए । मंत्र इस प्रकार है-

जय त्वं देवि चामुण्डे जय भूतार्ति हारिणी।
जय सर्वगते देवि कालरात्रि नमोस्तु ते।।

 

  • अगर पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य को लेकर आपको कुछ परेशानी झेलनी पड़ रही है तो आज आपको मां दुर्गा को किसी भी पांच फलों का भोग लगाना चाहिए | साथ ही इस मंत्र का 5 बार जप करना चाहिए । मंत्र है-

ऊँ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तु ते।।

  • अगर आप अपने बच्चों के करियर को बेहतर गति देना चाहते हैं, आप चाहते हैं कि आपके बच्चे खूब तरक्की करें तो आज आपको देवी दुर्गा के आगे घी का दीपक जलाना चाहिए और देवी जी के इस खास मंत्र का 11 बार जप करना चाहिए | मंत्र इस प्रकार है-

या देवी सर्व भूतेषु विद्या रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः।।

  • अगर आप अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं तोइसके लिये आज आपको स्नान आदि के बाद साफ कपड़े पहनकर देवी दुर्गा की विधि-पूर्वक धूप-दीप आदि से पूजा करनी चाहिए और पूजा के समय ही एक एकाक्षी नारियल लेकर, उस पर सात बार मौली लपेटकर देवी मां के सामने रखना चाहिए । पूजा के बाद उस एकाक्षी नारियल को वहां से उठाकर अपनी तिजोरी या अपनी पैसों वाली अलमारी में रख लें।

Latest Lifestyle News