A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र रात के समय कभी न करें ये 2 काम, मिलेगा बेहतरीन लाभ

रात के समय कभी न करें ये 2 काम, मिलेगा बेहतरीन लाभ

हमारे अंदर थोड़ी सकारात्मकता आए, क्योंकि रात्रि खुद में काफी नकारात्मकता लिए हुए होती है। आज हम अपनी खबर में आपको ऐसी ही कुछ गूढ़ बातें बताएंगे जिन्हें स्त्री और पुरुष दोनों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

night- India TV Hindi night

धर्म डेस्क: हमारी सफलता और असफलता के पीछे सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है। शास्त्र भी इस बारें में कहते है कि अगर आपके आस-पास नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रहता है तो आपकी सफलता काफी हद तक प्रभावित हो सकती है। वहीं भूलवश रात्रि को सोते समय जाने अनजाने हम कुछ ऐसे काम करने के आदी हो जाते हैं जो हमें नहीं करने चाहिए। इन कामों में कुछ ऐसे भी होते हैं जो नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं।

ऋषियों और मुनियों का मानना था कि प्रकृति में हर काम के लिए एक नियत समय निर्धारित हुआ है और उस समय में हमें वही काम करना चाहिए गलत समय पर कभी भी नहीं, ऐसे करना किसी भी सूरत में हमारे लिए मुनासिब नहीं होता।

अगर आपने कभी गौर किया हो तो पाया होगा कि लोग अक्सर रात में भी पूजा करते हैं, ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि हमारे अंदर थोड़ी सकारात्मकता आए, क्योंकि रात्रि खुद में काफी नकारात्मकता लिए हुए होती है। आज हम अपनी खबर में आपको ऐसी ही कुछ गूढ़ बातें बताएंगे जिन्हें स्त्री और पुरुष दोनों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए।   

परफ्यूम और मेकअप कर बिस्तर पर न जाएं
आमतौर पर कुछ लोगों की आदत होती है कि वो रात में नहा कर और सेंट एवं डियो लगाकर ही अपने बिस्तर पर जाना पसंद करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। शास्त्रों के मुताबिक रात के समय में सुगंधित पदार्थ नहीं लगाने चाहिए क्योंकि इससे प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसा करने से हमारे अंदर की सकारात्मकता कम होती है और नकारात्मकता में इजाफा होता है इसलिए रात्रि के समय में इत्र आदि नहीं लगाना चाहिए। जिससे कि नकारात्मक ऊर्जा की वृद्धि न हो।

अगली स्लाइड में पढ़े और बातों के बारें में

Latest Lifestyle News