A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वास्तु टिप्स: भूल कर भी इस पेड़ को न लगाएं घर पर, रोज नई समस्याओं का करना पड़ सकता है सामना

वास्तु टिप्स: भूल कर भी इस पेड़ को न लगाएं घर पर, रोज नई समस्याओं का करना पड़ सकता है सामना

वैसे तो पेड़-पौधे लगाना अच्छा होता है लेकिन पीपल के पेड़ का घर में होना वास्तु शास्त्र के अनुसार उचित नहीं माना जाता है।

Peepal- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/DAY.TO.DAY.AYURVEDA Peepal - पीपल

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए पीपल के पेड़ के बारे में। वैसे तो पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है क्योंकि पीपल के पेड़ में देवताओं का वास होता है लेकिन पीपल के पेड़ का घर में होना वास्तु शास्त्र के अनुसार उचित नहीं माना जाता है। इसलिए पीपल के पेड़ को घर में नहीं उगने देना चाहिए और उग आये तो उसे हटा देना चाहिए, तो उसे शुरू में ही सावधानी से उखाड़ कर दूसरी जगह लगा देना चाहिए। 

वास्तु टिप्स: घर के आसपास लगाएं इस तरह के पेड़, होगी संतान की प्राप्ति

ये काम शनिवार को करें तो और भी उत्तम है। पीपल का पेड़ घर में होने से परिवार के लोग तरक्की नहीं कर पाते और इसके होने से रोज नयी समस्याओं का जन्म होता है।

वास्तु शास्त्र: सोते समय कभी भी ये चीजें न रखें पास, आर्थिक और मानसिक परेशानियों का करना पड़ेगा सामना

Latest Lifestyle News