A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र रमा एकादशी: सुख-समृद्धि और सक्सेसफुल बिजनेस के लिए आज करें ये उपाय, भगवान विष्णु भी होंगे प्रसन्न

रमा एकादशी: सुख-समृद्धि और सक्सेसफुल बिजनेस के लिए आज करें ये उपाय, भगवान विष्णु भी होंगे प्रसन्न

आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और बुधवार का दिन है। आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार आज की ग्रह और नक्षत्र की स्थिति के अनुसार सभी लोग यह उपाय करके लाभ उठा सकते है।

रमा एकादशी के दिन करें ये खास उपाय- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/SHEFALI.GUIDANCEFORLIFE/ रमा एकादशी के दिन करें ये खास उपाय

आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और बुधवार का दिन है | एकादशी तिथि आज देर रात 12 बजकर 41 मिनट तक रहेगी | कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी को ‘रम्भा’ या ‘रमा’ एकादशी के नाम से जाना जाता है। ये एकादशी दिवाली के ठीक चार दिन पहले आती है। आज रम्भा या रमा एकादशी के दिन श्री केशव, यानी विष्णु जी की पूजा का विधान है। वैसे भी कार्तिक मास चल रहा है और इस दौरान  श्री विष्णु की पूजा बड़ी ही फलदायी है। ऐसे में आज एकादशी पड़ने से आज का दिन विष्णु पूजा के लिये और भी प्रशस्त हो गया है। 

आज शाम 7 बजकर 27 मिनट तक वैधृति योग रहेगा | यह योग स्थिर कार्यों हेतु ठीक है परंतु यदि कोई भाग-दौड़ वाला कार्य अथवा यात्रा आदि करनी हो तो इस योग में नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा आज पूरा दिन पूरी रात पार कर कल भोर 4 बजकर 25 मिनट तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा |गिनती के आधार पर ये 27 में से बारहवां नक्षत्र है।साथ ही इसका संबंध पाकड़ के पेड़ से बताया गया है। जिन लोगों का जन्म उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में हुआ हो या जिनके नाम का पहला अक्षर 'ट’ या ‘प’ हो, उन लोगों को आज के दिन पाकड़ के पेड़ का नाम लेकर, उसका ध्यान करते हुए पेड़ को प्रणाम करना चाहिए। ऐसा करने से आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

Rama Ekadashi 2020: रमा एकादशी आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा

आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार आज की ग्रह और नक्षत्र की स्थिति के अनुसार सभी लोग यह उपाय करके लाभ उठा सकते है।

  • अगर आप लवमेट के साथ अपने रिश्ते को और अच्छा करना चाहते हैं, तो आज के दिन  शाम के समय हाथ-पैर, मुंह धोकर तुलसी के पौधे में घी का दीपक जलाना चाहिए। साथ ही हाथ जोड़कर तुलसी से अपने रिश्ते को अच्छा करने के लिये वन्दना करनी चाहिए।
  • जीवनसाथी का साथ हमेशा बनाये रखना चाहते हैं तो आज  सुबह स्नान आदि के बाद, साफ-सुथरे कपड़े पहनकर तुलसी के पौधे की जड़ में जल चढ़ाएं। साथ ही थोड़ा-सा सिन्दूर चढ़ाएं।
  • अगर आप अपने अपने धन में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो आज आपको सुबह नहा-धोकर, अच्छे से तैयार होकर धन कारक 11 कौड़ियों की पूजा करनी चाहिए। पूजा के बाद उन कौड़ियों को एक पीले रंग के कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी या जिस जगह पर आप धन रखते हैं, वहां पर संभालकर रखना चाहिए।
  • अगर आप अच्छे स्वास्थ्य की कामना रखते हैं, तो आज  आपको अपने नहाने के पानी में थोड़ा-सा गंगाजल, तुलसी की पत्ती और आंवले का फल डालकर नहाना चाहिए। अगर संभव हो तो नहाने के पानी में थोड़ा-सा प्रयाग से लाया गया जल अवश्य डालें और इस प्रक्रिया को अगले 21 दिनों तक जारी रखें।

राशिफल 11 नवंबर: तुला सहित 4 राशियों पर मेहरबान रहेगी किस्मत, वहीं मीन राशि वाले धैर्य से लें फैसला

  • अगर आप अपने व्यापार में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो आज  सुबह भगवान विष्णु की पूजा के समय उनके पास एक रुपये का सिक्का रखें और भगवान की पूजा के साथ ही उस सिक्के की भी रोली और फूलों से पूजा करें। पूजा के बाद उस सिक्के को एक लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी या गल्ले में रख दें।
  • अगर आप अपने कार्यों में सफलता पाना चाहते हैं तो आज के दिन आपको सुबह नहा धोकर  विष्णु भगवान की पुष्प आदि से पूजा करनी चाहिए, उनके आगे घी का दीपक जलाना चाहिए और उन्हें बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए।  यहां ध्यान रहे कि श्री विष्णु की पूजा में अक्षत, यानी चावल का उपयोग नहीं करना चाहिए। साथ ही सिरस, धतूरा, कुरैया, सेमल, अकौवा और अमलतास के पुष्प का भी उपयोग विष्णु पूजा में वर्जित माना गया है।
  • अगर आप नौकरी में प्रमोशन को लेकर परेशान हैं तो अपनी इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिये आज आपको विष्णु मन्दिर जाकर भगवान को पीले रंग के कपड़े भेंट करने चाहिए। अगर संभव हो तो स्वयं अपने हाथों से भगवान के लिये कपड़े तैयार करके मन्दिर में  भेंट करने चाहिए।
  • अगर आप अपने दाम्पत्य संबंधों में मजबूती लाना चाहते हैं तो आज सुबह स्नान के बाद श्री विष्णु भगवान की पूजा करें और उनके इस मंत्र का 108 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है –‘ऊँ नमो भगवते लक्ष्मी नारायणाय।‘
  • अगर आपका बच्चा कुछ दिनों से बीमार चल रहा है तो आज  आपको तुलसी दल से विष्णु भगवान की पूजा करनी चाहिए और पूजा के बाद 5 तुलसी के पत्ते लेकर अपने बच्चे को खाने के लिये देने चाहिए। ध्यान रहे तुलसी को चबाना नहीं चाहिए, उसे केवल पानी के साथ निगल लेना चाहिए। साथ ही आज के दिन मन्दिर में दाल का दान करना चाहिए।

Latest Lifestyle News