A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Sawan Shivratri 2018: शिवरात्रि पर कांवड जल चढ़ाने का शुभ मुहूर्त साथ ही जानें पूजा विधि

Sawan Shivratri 2018: शिवरात्रि पर कांवड जल चढ़ाने का शुभ मुहूर्त साथ ही जानें पूजा विधि

Sawan Shivratri 2018 Jal Date and Timing, Kawad Jal Date 2018 Timing: इस साल 9 अगस्त को शिवरात्रि मनाई जा रही है। जो कि कृष्णपक्ष की चतुर्दशी को पड़ रही है। जानिए किस शुभ मुहूर्त में जलाभिषेक कर करें भगवान शिव को प्रसन्न

Lord Shiva- India TV Hindi Lord Shiva

Sawan Shivratri 2018 Jal Date and Timing, Kawad Jal Date 2018: भोलेनाथ का सबसे प्रिय माह सावन शुरुआत हो चुकी है। हर साल 12 शिवरात्रि आती है। जिसमें महाशिवरात्रि सबसे ज्यादा खास होती है। जो कि इस बार शिवरात्रि 9 अगस्त को है। माना जाता है कि इसमें व्रत रखने से हर पाप का नाश होता है। साथ ही भगवान शिव प्रसन्न होते है।

अगर कोई कुंवारा लड़का या फिर कुंवारी लड़की सच्चे मन से इस व्रत को रखें। तो उन्हें मनचाहा वधु या फिर वर की प्राप्त होती है।

सावन शिवरात्रि का महत्व
शास्त्रों के अनुसार शिवरात्रि का बहुत अधिक महत्व है। इस दिन व्रत रखने से हर पाप का नाश होता है। साथ ही मनचाहे वर और वधु की प्राप्ति होती है। साथ ही भगवान शिव की कृपा आपके और परिवार के ऊपर हमेशा बनी रहती है।

सावन शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त
निशीथ काल: रात 12:05 मिनट से 12:48 मिनट तक

पारण का समय
10 अगस्त 2018: सुबह 05:51 से दोपहर 15:43 तक।

आपको बता दें कि कांवड़िए सावन माह में शिव जी के पवित्र धामों की यात्रा करते है। माना जाता है कि शिव को जलाभिषेक कर अपनी मनन्त पूरी की जाती है।

सावन संबंधी संबंधी खबरें

Sawan 2018: भूलकर भी सावन में Veg समझकर न खाएं ये चीजें, पूरी तरह से हैं ये NonVeg

Sawan Month 2018: आखिर सावन में हरा रंग पहनना क्यों माना जाता है शुभ?, जानिए इसके पीछे का कारण 

सावन में भूलकर भी न करें इन 4 चीजों का सेवन, सेहत पर पड़ेगा बुरा असर

Sawan 2018: सावन में भूलकर भी न करें ये 10 काम, होगा नुकसान ही नुकसान

Sawan 2018 Wishes, WhatsApp Messages, Facebook Status: अपने दोस्तों-करीबियों को ऐसे दें सावन की शुभकामनाएं

सावन में महामृत्युंजय मंत्र करते समय न करें ये गलतियां, भगवान शिव हो जाएंगे रुष्ट

सावन के सोमवार को  बेलपत्र के अलावा ये चीजें चढ़ाकर करें भगवान शिव को प्रसन्न

Latest Lifestyle News