A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र 12 अप्रैल का दिन बहुत ही खास, करोड़पति बनने के लिए राशिनुसार करें ये उपाय

12 अप्रैल का दिन बहुत ही खास, करोड़पति बनने के लिए राशिनुसार करें ये उपाय

वरूथिनी एकादशी  2018: गुरुवार के दिन एकादशी के दिन श्री विष्णु की पूजा करने और कुछ विशेष उपाय करने से विभिन्न राशि वालों को अलग-अलग फल प्राप्त होंगे, आपका दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा। आपके दाम्पत्य जीवन में लंबे समय से चली आ रही परेशानियां दूर होंगी। अगर आपका प्रेम-विवाह अटका हुआ है, तो जल्दी ही आपके काम बनेंगे। नौकरी में प्रमोशन मिलेगा।  जानिए राशिनुसार कौन से उपाय करना होगा शुभ..

Varuthini ekadashi 2018

तुला राशि
अगर आपका किसी ऐसी जगह पर ट्रांसफर हो रहा है, जहां आप नहीं जाना चाहते या वो जगह आपको सूट नहीं करती और आप अपना ट्रांसफर रुकवाना चाहते हैं, तो आज के दिन सुबह के समय श्री विष्णु और मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर को एक पीले रंग के कपड़े पर स्थापित करें और उनकी नियमित रूप से पूजा करें। साथ ही पूजा के समय एक थाली में थोड़ा-सा आटा, दो आलू, थोड़ा-सा नमक और एक कटोरी चावल रख लें। बाद में उन सब चीज़ों को किसी ब्राह्मण के घर दे आयें। ऐसा करने से आपका ट्रांसफर रूक जायेगा और अगर ट्रांसफर होगा, तो आपकी मनचाही जगह पर होगा।

वृश्चिक राशि
अगर आप अपने बिजनेस को या अपनी कंपनी को दूर राज्यों तक फैलाने के सपने संजो रहे हैं, तो इसे हकीकत में बदलने के लिए आज के दिन श्री विष्णु जी के सामने घी का दीपक जलाएं। साथ ही भगवान को लड्डू का भोग लगाएं। भोग लगाने के बाद उन लड्डूओं को प्रसाद के रूप में स्वयं ग्रहण करें और बाकी प्रसाद को छोटे बच्चों में बांट दें। इससे आपके बिजनेस की पहुंच जल्दी ही दूर राज्यों तक बढ़ेगी।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News