A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: मिट्टी के बर्तन में पानी पीना हो सकता है फायदेमंद, नहीं होगी पैसे की कमी

Vastu Tips: मिट्टी के बर्तन में पानी पीना हो सकता है फायदेमंद, नहीं होगी पैसे की कमी

मिट्टी के बर्तन में पानी पीना होता फायदेमंद, जानिए आचार्य इंदु प्रकाश जी से.....

<p>vastu tips</p>- India TV Hindi vastu tips

मिट्टी के बर्तन में पानी पीना होता फायदेमंद, जानिए आचार्य इंदु प्रकाश जी से.....वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे सुराही के बारे में सुराही के बारे में शायद आप सभी ने सुना होगा। न भी सुना हो तो कोई बात नहीं हम आपको बता देते हैं। सुराही, यानि की पानी भरने के लिये उपयोग में आने वाला मिट्टी का बर्तन।

गांव के लोग तो शायद आज भी पानी भरने के लिये सुराही या फिर माट का ही प्रयोग करते हैं, लेकिन आजकल इसकी जगह फ्रिज में रखी पानी की बोतलों ने ले ली है। आजकल के बच्चे मिट्टी के बर्तन का पानी पीना पसंद नहीं करते है। चाहे आपको सुराही का पानी पीना पसंद हो या न हो, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार पानी से भरी एक सुराही घर में जरूर रखनी चाहिए।

घर में पानी से भरी सुराही रखने से धन की कभी कमी नहीं होती। सुराही न मिले तो मिट्टी का छोटा घड़ा रखना भी लाभदायक होता है। ध्यान रखे कि इसमें हमेशा पानी भरा होना चाहिए। साथ ही इसे रखने के लिये उत्तर दिशा का चुनाव करना चाहिए क्योंकि उत्तर दिशा को जल के देवता की दिशा माना जाता है।

Latest Lifestyle News