A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वास्तु टिप्स: दक्षिण-पश्चिम में ऐसे रखें समना, मिलेगा शुभ फल

वास्तु टिप्स: दक्षिण-पश्चिम में ऐसे रखें समना, मिलेगा शुभ फल

वास्तु में दिशा, स्थान के अनुसार बताया गया है कि कौन सी चीज कहा पर रखें। जिससे कि वास्तु दोष न लगे। जानिए वास्तु के अनुसार दक्षिण-पश्चिम दिशा में कौन सी चीजें रखना होता है शुभ।

direction- India TV Hindi direction

धर्म डेस्क:  वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि घर में रखी हर चीज हमारे जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है। जो कि वास्तु दोष का कारण बनती है। जिसके कारण हर काम में आपको निराशा ही हाथ लगती है।

वास्तु में दिशा, स्थान के अनुसार बताया गया है कि कौन सी चीज कहा पर रखें। जिससे कि वास्तु दोष न लगे। जानिए वास्तु के अनुसार दक्षिण-पश्चिम दिशा में कौन सी चीजें रखना होता है शुभ।

दक्षिण-पश्चिम दिशा को भारी सामान रखने के लिए सबसे उचित दिशा माना जाता है। घर बनाते समय ध्यान रखना चाहिए कि वहां के दक्षिण-पश्चिम हिस्से को ऊंचा रखना चाहिए । साथ ही इस दिशा की दीवारों को अन्य दिशाओं की दीवारों से मोटा बनाया जाना चाहिए।

अगर आपके घर में सीढ़ियां बनायी जानी है, तो वो भी घर की इसी दिशा में बनवाएं। आप चाहें तो इस दिशा में एक स्टोर रूम भी बनवा सकते हैं, जिसे भारी सामान रखने के लिए उपयोग में लाना चाहिए।
इस दिशा को भारी सामान रखने के लिए क्यों उपयोग में लाना चाहिए, इसके पीछे एक साइंटिफिक फैक्ट भी है। दरअसल पृथ्वी जब सूर्य की परिक्रमा दक्षिण दिशा में करती है तो पृथ्वी एक विशेष कोणीय स्थिति में होती है, लेकिन इस दिशा में भार रखने से वह संतुलन में आ जाती है। साथ ही इस दिशा में गर्मियों में ठंडक जबकि सर्दी के  मौसम में गर्माहट रहती है, जिसके चलते भारी सामान की ऊर्जा में भी संतुलन बना रहता है।

ये भी पढ़ें:

Latest Lifestyle News