A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: भूलकर भी मंदिर में न रखें इस तरह की मूर्तियां, होगा अशुभ

Vastu Tips: भूलकर भी मंदिर में न रखें इस तरह की मूर्तियां, होगा अशुभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मन्दिर में पूजा के लिये तस्वीरों या मूर्तियों की ऊंचाई एक अंगुल से बारह अंगुल तक रखना ठीक होता है।

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए मन्दिर में तस्वीरों की ऊंचाई के बारे में। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मन्दिर में पूजा के लिये तस्वीरों या मूर्तियों की ऊंचाई एक अंगुल से बारह अंगुल तक रखना ठीक होता है। इससे ज्यादा ऊंचाई की तस्वीरों या मूर्तियों का इस्तेमाल सामूहिक मन्दिरों के लिये ही किया जाना चाहिए। साथ ही मन्दिर में तस्वीरों या मूर्ति के रख-रखाव का पूरा ध्यान रखना चाहिए। 

किसी प्रकार से खंडित या चटके कांच वाली प्रतिमाओं को मन्दिर में स्थान नहीं देना चाहिए। उन्हें तुरंत हटाकर किसी नदी, तालाब में विसर्जित कर देना चाहिए या पीपल के नीचे रख आना चाहिए। देखिये प्रतिमा अगर धातु की है, तो उसके खंडित होने पर उसे ठीक भी कराया जा सकता है, लेकिन लकड़ी या पत्थर की प्रतिमा को फिर से ठीक नहीं किया जा सकता, इसलिए उनके खंडित पर उन्हें तुरंत मन्दिर से हटा देना चाहिए।

अन्य खबरों के लिए करे क्लिक

Vastu Tips: भूलकर भी मंदिर में न लगाएं ये तस्वीरें, बढ़ सकती है मुश्किलें

Vastu tips: घर के मंदिर में कराएं इस रंग का पेंट, पूजा करते समय मिलेगी शांति

Vastu Tips: ऑफिस में इस दिशा में मंदिर बनाने से बिजनेस में मिलता है खूब लाभ

Vastu Tips: ऑफिस में फाइलों को रखने के लिए यह दिशा है सबसे बेस्ट

Vastu Tips: ऑफिस में तिजोरी रखते समय ध्यान रखें ये बात, कभी नहीं होगी धन की कमी 

Vastu Tips: तुला राशि वाले केबिन में लगवाएं सफेद रंग की कालीन, जानिए अन्य राशियों के बारे में

Latest Lifestyle News