A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: कमरे के अंदर न बनवाएं अटैच बाथरूम और टॉयलेट, दीवारों और टाइल्स के रंगों का भी रखें खास ध्यान

Vastu Tips: कमरे के अंदर न बनवाएं अटैच बाथरूम और टॉयलेट, दीवारों और टाइल्स के रंगों का भी रखें खास ध्यान

हर कमरे के साथ एक अलग अटैच बाथरूम और टॉयलेट, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम और टॉयलेट को एक साथ अटैच करके नहीं बनवाना चाहिये।

vastu tips for attached bathroom and toilet know about tiles color- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: MYHOMEBUILDERS घर में बाथरूम और टॉयलेट के लिए वास्तु टिप्स 

वास्तु शास्त्र में आज जानिए जानिए बाथरूम के रंग के बारें में। वैसे तो आजकल के मॉडर्न टाइम में लोग बाथरूम और टॉयलेट दोनों अटैच करके बनवाते हैं। हर कमरे के साथ एक अलग अटैच बाथरूम और टॉयलेट, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम और टॉयलेट को एक साथ अटैच करके नहीं बनवाना चाहिये और खासकर कि कमरे के अंदर तो बिलकुल भी नहीं। 

अगर रंगों की बात करें तो बाथरूम या टॉयलेट की दीवारों पर सफेद, गुलाबी, हल्का पीला या हल्का आसमानी रंग बेहतर ऑप्शन है। वहीं अगर बाथरूम की टाइल्स की बात करें तो हमेशा लाइट कलर का उपयोग करें। गहरे रंग की टाइल्स न लगाएं। टाइल्स का रंग सफेद, आसमानी या ब्लू होना चाहिए। ये रंग बाथरूम को बिलकुल फ्रेश लुक देते हैं।

वहीं काले और लाल जैसे गहरे रंगों से बचें। यहां तक कि वास्तु के हिसाब से बाथरूम में रखी बाल्टी के रंग का भी ध्यान रखना चाहिये। बाथरूम में नीले रंग की बाल्टी रखें। वास्तु के अनुसार यह शुभ भाग्य का वाहक है। इससे घर में खुशियां आती हैं।

अन्य संबंधित खबरों के लिए करे क्लिक

Vastu Tips: घर में पैसों की कमी को पूरा करने के लिए ऐसे करें नमक का इस्तेमाल

Vastu Tips: बच्चे पढ़ाई-लिखाई में हैं कमजोर तो घर पर लाएं ये खास यंत्र, बौद्धिक क्षमता होगी मजबूत

Vastu Tips: बेडरूम में लगाएं इस तरह के तोते की तस्वीर, दाम्पत्य जीवन में बनी रहेगी मधुरता

Vastu Tips: घर की इस दिशा में लगाएं तोते की तस्वीर, मिलेगा शुभ फल

Vastu Tips: अगर बच्चों का पढ़ाई में नहीं लगता है मन तो घर में लगाएं तोते की तस्वीर, होंगे और भी फायदे

Vastu Tips: घर में इस दिशा में लगाएं विंड चाइम, हमेशा रहेगी बरकत

Vastu Tips: घर पर इस जगह लगाएं विंड चाइम, घर आएगी खुशहाली

Latest Lifestyle News