A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: पूर्व या उत्तर दिशा की ओर बनवाएं बेसमेंट, आएगी सकारात्मक ऊर्जा

Vastu Tips: पूर्व या उत्तर दिशा की ओर बनवाएं बेसमेंट, आएगी सकारात्मक ऊर्जा

आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार घर में बेसमेंट बनवाने से नकारात्मक असर पड़ता है। अगर आप बनवा रहे है तो जानें किस दिशा में बनवाना है बेहतर।

vastu tips abour basement- India TV Hindi vastu tips abour basement

वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे घर में बेसमेंट के बारे में। आजकल जगह की कमी के चलते अधिकतर लोग अपने घरों में बेसमेंट का निर्माण करवाने लगे हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार घर में बेसमेंट का निर्माण करवाना अच्छा नहीं होता।

आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार घर में बेसमेंट बनवाने से नकारात्मक असर पड़ता है क्योंकि बेसमेंट भूमि के नीचे होता है, जिसके कारण यहां सूरज की रोशनी और ताजी हवा नहीं आ पाती और सकारात्मकता की कमी बनी रहती है। फिर भी यदि आपके लिए घर में बेसमेंट बनवाना बहुत जरूरी है तो कुछ बातों पर ध्यान दें।

घर के पूरे हिस्से में बेसमेंट बनवाने से अच्छा है कि आप घर के सिर्फ एक हिस्से में ही बेसमेंट का निर्माण करवाएं। बेसमेंट का निर्माण भूमि की पूर्व या उत्तर दिशा में करना शुभ होता है और उसके दरवाजा का मुख भी इस तरह करवाएं कि वह पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ ही खुले।

सबंधति खबरें-

पूजा के समय सूती, रेशमी या ऊनी कपड़े से बने आसन का करें इस्तेमाल, सौभाग्य, लक्ष्मी की होगी प्राप्ति

Vastu Tips: नवरात्र में मां के मंदिर को लाल-पीले रंग से ही सजाएं, घर में आएगी खुशहाली

Vastu Tips: नवरात्र में स्वास्तिक बनाना माना जाता है शुभ, घर से दूर करता है नकारात्मक ऊर्जा

Vastu Tips: नवरात्र में देवी की मूर्ति के साथ रखें पिरामिड, एकाग्रता के साथ मन रहेगा शांत

Vastu Tips: दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके ही पूजा करें, होगी धन की प्राप्ति

Latest Lifestyle News