A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: शाम के वक्त घर में लगा रहे हैं झाड़ू तो जरूर ध्यान रखें ये बातें

Vastu Tips: शाम के वक्त घर में लगा रहे हैं झाड़ू तो जरूर ध्यान रखें ये बातें

 शाम के समय घर में झाडू मारना आवश्यक हो गया है, जो कि ठीक नहीं है तो ऐसा करते समय वास्तु शास्त्र के अनुसार एक बात का ख्याल जरूर रखें।   

Vastu Tips: शाम के वक्त घर में लगा रहे हैं झाड़ू तो जरूर ध्यान रखें ये बातें- India TV Hindi Image Source : INSTRAGRAM/SUNHOUSECRAFT Vastu Tips: शाम के वक्त घर में लगा रहे हैं झाड़ू तो जरूर ध्यान रखें ये बातें

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए झाड़ू लगाने के सही समय के बारे में। घर में झाडू लगाने के लिये दिन के पहले चार पहर को उचित माना गया है, जबकि रात के चार पहर को इस काम के लिये अनुचित माना गया है। रात के चार पहर में झाडू लगाने से घर में निगेटिविटी अपने पैर पसारती है और धन की देवी लक्ष्मी रूष्ठ हो जाती हैं, जिससे घर में धन के आवागमन पर प्रभाव पड़ता है। 

मान लीजिये अगर आप बहुत दिनों के बाद घर में शाम के समय आ रहे हैं और आपके पीछे से घर बंद था जिसकी वजह से पूरा घर धूल-मिट्टी से पसरा हुआ है या आपके घर में कोई कार्यक्रम था, जिसके चलते आपके लिये शाम के समय घर में झाडू मारना आवश्यक हो गया है, जो कि ठीक नहीं है तो ऐसा करते समय वास्तु शास्त्र के अनुसार एक बात का ख्याल जरूर रखें। 

सूर्यास्त के बाद आप जब भी झाडू लगाये तो उस कूड़े या मिट्टी को घर के बाहर न फेंके, कहीं एक जगह पर कूड़ेदान में ही रख दें और सुबह होने पर बाहर फेंक दें। माना जाता है कि शाम के समय मिट्टी घर के बाहर फेंकने से लक्ष्मी घर से बाहर चली जाती हैं और अलक्ष्मी घर में प्रवेश कर जाती है।

Vastu Tips: कभी भी इस समय न लगाएं झाड़ू, मां लक्ष्मी हो जाएगी रुष्ट

Vastu Tips: घर या ऑफिस में इस तरह रखें झाड़ू, होगा शुभ

Vastu Tips: घर में भूलकर भी इस दिशा में ना रखें झाड़ू, वरना आ सकती है मुसीबत

Vastu Tips: घर या ऑफिस में इस दिशा में कभी न रखें डस्टबिन, पड़ेगा बुरा असर

Vastu Tips: घर में न लगने दें मकड़ी का जाला, परिवार में होने लगता है कलह

Vastu Tips: दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें इस रंग की चीजें, मिलेगा विशेष लाभ

Latest Lifestyle News