A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: होटल पर इस दिशा में करें अनाज का भंडारण, होगा शुभ

Vastu Tips: होटल पर इस दिशा में करें अनाज का भंडारण, होगा शुभ

होटल में रसोई के सामान की खरीददारी इकट्ठी ही कर ली जाती है। इस सारे सामान को रखने के लिये एक भंडार घर की जरूरत पड़ती है

Vastu Tips: होटल पर इस दिशा में करें अनाज का भंडारण, होगा शुभ- India TV Hindi Image Source : FREEPIK.COM Vastu Tips: होटल पर इस दिशा में करें अनाज का भंडारण, होगा शुभ

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए होटल के अनाज भंडारण व डाइनिंग रूम के बारे में।  होटल में रसोई के सामान की खरीददारी इकट्ठी ही कर ली जाती है. इस सारे सामान को रखने के लिये एक भंडार घर की जरूरत पड़ती है जहां पर सुरक्षित ढंग से अनाज और बाकी सामान को रखा जाता है। 

अगर आप रसोईघर में ही अनाज भंडारण के  लिये जगह बनाना चाहते हैं तो इसके लिये रसोईघर का वायव्य कोण सबसे अच्छा रहता है। इस कोण में सामान रखने से सब व्यवस्थित भी रहता है और आपके भंडार घर में कभी किसी चीज की कमी भी नहीं रहती। 

अगर कोई सामान ऐसा है जो आपको बहुत लंबे समय तक रखना है तो इसके लिये नैत्रत्य कोण का चुनाव करना अच्छा रहता है। इसके अलावा अगर आप रसोईघर से अलग भंडारण का कमरा बनवाना चाहते हैं तो इसके लिये दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण या पश्चिम दिशा का चुनाव करना चाहिए। डाइनिंग हॉल के लिये पश्चिम दिशा का चुनाव करना बेहतर ऑप्शन है।

अन्य संबंधित खबरों के लिए क्लिक करे

Vastu Tips: होटल में सुरक्षा गार्ड के कमरे और गाड़ियों की पार्किंग के लिए इस दिशा को चुनें

Vastu Tips: होटल का मुख्य द्वार ईशान कोण सहित इस दिशा पर बनवाएं, होगा शुभ

Vastu Tips: होटल बनवाते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें, अन्यथा होगा भारी नुकसान

Vastu Tips: ऑफिस में अकाउंटस विभाग के लिए करें इस दिशा का चुनाव, कारोबार के लिए है शुभ

Latest Lifestyle News