A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: होटल में ईशान कोण सहित इस दिशा पर बनवाएं स्विमिंग पूल, होगी समृद्धि

Vastu Tips: होटल में ईशान कोण सहित इस दिशा पर बनवाएं स्विमिंग पूल, होगी समृद्धि

अधिकतर बड़े-बड़े होटलों में बाहर के एरिया में स्वीमिंग पूल का निर्माण करवाया जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार ईशान कोण सहित इन दिशाओं पर बनवाएं।

Vastu Tips: होटल में ईशान कोण सहित इस दिशा पर बनवाएं स्विमिंग पूल, होगी समृद्धि- India TV Hindi Image Source : FREEPIK.COM Vastu Tips: होटल में ईशान कोण सहित इस दिशा पर बनवाएं स्विमिंग पूल, होगी समृद्धि

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश स जानिए होटल के स्वीमिंग पूल के बारे में।  अधिकतर बड़े-बड़े होटलों में बाहर के एरिया में स्वीमिंग पूल का निर्माण करवाया जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार ईशान कोण, उत्तर दिशा या फिर पूर्व दिशा स्वीमिंग पूल के निर्माण के लिये सबसे अच्छी मानी जाती है।

ध्यान रहे कि स्वीमिंग पूल की समय-समय पर सफाई करवाते रहनी चाहिए। इसके अलावा कई जगहों पर सजावट के लिये और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिये काउंटर टेबल पर या सेंटर में मछली का एक्वेरियम रखा जाता है। 

एक्वेरियम रखने के लिये होटल में उत्तर दिशा का चुनाव करना चाहिए. इससे इम्प्रेशन तो अच्छा पड़ता ही है साथ ही यह उस जगह की समृद्धि बढ़ाने में भी मदद करता है। 

अन्य संबंधित खबरों के लिए क्लिक करें

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर या होटल में इस दिशा में रखें पानी की टंकी, होगा शुभ

Vastu Tips: होटल पर इस दिशा में करें अनाज का भंडारण, होगा शुभ

Vastu Tips: होटल में सुरक्षा गार्ड के कमरे और गाड़ियों की पार्किंग के लिए इस दिशा को चुनें

Vastu Tips: ऑफिस में अकाउंटस विभाग के लिए करें इस दिशा का चुनाव, कारोबार के लिए है शुभ

Vastu Tips: घर की छत पर कोई भी फालतू सामान या कबाड़ न रखें, बन सकता है कलह का कारण

 

Latest Lifestyle News