A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: पर्स के अंदर ना रखें फालतू का सामान, बढ़ती है निगेटिव एनर्जी

Vastu Tips: पर्स के अंदर ना रखें फालतू का सामान, बढ़ती है निगेटिव एनर्जी

पर्स जितना साफ-सुथरा होगा और उसके अंदर रखी चीज़ें जितने सलीके से होंगी, उतना ही अच्छा रहता है।

vastu tips in hindi- India TV Hindi vastu tips in hindi

Vastu Tips In Hindi: वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे आपके पर्स के बारे में। जैसे की अप सब जानते ही होंगे की पर्स में पैसों के अलावा भी बहुत-सी चीज़ें रखी होती हैं, लेकिन उनमें से बहुत सी चीज़ें ऐसी भी होती हैं, जो किसी काम की नहीं है और बस यूं ही रखी हुई हैं। इससे पर्स का स्पेस तो भरता ही है, इससे निगेटिव एनर्जी भी बढ़ जाती है, जिससे कई बार पैसों के मामले में नुकसान उठाना पड़ जाता है।

इसलिए ऐसी चीज़ों को तुरंत पर्स से बाहर कर देना चाहिए। पर्स के अंदर कटे-फटे नोट, खराब फोटो या कागज़ आदि नहीं रखने चाहिए। इससे पैसों की बरकत रूक जाती है। 

15 दिसंबर राशिफल: वृष राशि वालों का बड़ा काम होगा पूरा, जानिए बाकी राशियों का हाल

पर्स जितना साफ-सुथरा होगा और उसके अंदर रखी चीज़ें जितने सलीके से होंगी, उतना ही अच्छा रहता है। आपके धन में बढ़ोतरी होती है। इससे अपके खर्चे कम होंगे और बरकत बढेंगी।

Latest Lifestyle News

Related Video