A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: घर में मुरझाए फूल रखने से बढ़ती है निगेटिव एनर्जी

Vastu Tips: घर में मुरझाए फूल रखने से बढ़ती है निगेटिव एनर्जी

घर, ऑफिस या किसी भी अन्य जगह पर फूलों को रखना अच्छा माना जाता है, लेकिन बहुत से लोग अपने घर या ऑफिस में फूल-पौधे लगा तो लेते हैं।

Vastu Tips- India TV Hindi वास्तु टिप्स

वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे फूलों के बारे में। घर, ऑफिस या किसी भी अन्य जगह पर फूलों को रखना अच्छा माना जाता है, लेकिन बहुत से लोग अपने घर या ऑफिस में फूल-पौधे लगा तो लेते हैं, लेकिन उनकी ठीक से देखभाल नहीं कर पाते, जिसके कारण वे मुरझा जाते हैं या पीले पड़कर खराब हो जाते हैं। 

वास्तु शास्त्र के अनुसार कहीं भी ऐसे खराब या मुरझाए फूल रखना अच्छा नहीं होता। ये उस जगह की सुंदरता को तो बिगाड़ते ही हैं, साथ ही वास्तु दोष का कारण भी बनते हैं। इससे निगेटिव एनर्जी में बढ़ोतरी होती है और आर्थिक स्थिति भी खराब होने लगती है। अतः खराब फूल-पौधों या पीली पड़ी उनकी पत्तियों को तुंरत हटा लेना चाहिए।

Latest Lifestyle News