A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वास्तु टिप्स: जानें किस तरह का लाफिंग बुद्धा घर या ऑफिस में रखना होता है शुभ

वास्तु टिप्स: जानें किस तरह का लाफिंग बुद्धा घर या ऑफिस में रखना होता है शुभ

वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश बात करेंगे लाफिंग बुद्धा के बारे में।

Laughing Buddha- India TV Hindi Image Source : INSTAGARAM/ART.BY.SANDHYA Laughing Buddha

वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश बात करेंगे लाफिंग बुद्धा के बारे में। आज हम आपको बतायेंगे कि किस उद्देश्य की पूर्ति के लिये, किस मकसद को पूरा करने के लिये किस तरह का या किस आकृति का लाफिंग बुद्धा घर या ऑफिस में रखना चाहिए।
 
बाजार में अलग-अलग डिजाईन और आकार में बहुत तरह के लाफिंग बुद्धा मिलते हैं, लेकिन कौन-सा आपके लिये ठीक रहेगा, कौन-सा लाफिंग बुद्धा आपकी परेशानियों के अनुकूल है, ये हम आपको बता देते हैं। अगर आपका बिजनेस ठीक से नहीं चल रहा है, आपकी आर्थिक स्थिति डामाडौल बनी हुई है यानी आपको लगातार पैसों से संबंधित नुकसान उठाने पड़ रहे हैं तो आप अपनी दुकान या ऑफिस में दोनों हाथ को ऊपर उठाए हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखें। इससे आपकी बिजनेस संबंधी परेशानियां धीरे-धीरे कम होती जायेंगी। 

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

वास्तु टिप्स: घर को हमेशा रखना चाहिए समेटकर, तभी होगा पॉजिटिव ऊर्जा का संचार

वास्तु टिप्स: मोबाइल-लैपटॉप चार्ज करने के बाद फोल्ड करके रख दें तार, घर में नहीं आएगी निगेटिविटी

वास्तु टिप्स: ईशान कोण में इस रंग की लगानी चाहिए मोमबत्ती, जीवन की सारी परेशानियां हो जाती हैं दूर​

वास्तु टिप्स: नैऋत्य कोण में इस रंग की मोमबत्ती लगाना होता है शुभ, पेट से संबंधित परेशानियों से मिलता है छुटकारा

वास्तु टिप्स: उत्तर-पश्चिम दिशा में इस रंग की मोमबत्ती लगाने से मिलता है शुभ फल

Latest Lifestyle News