A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: स्टडी रुम में इस दिशा में करें पानी की व्यवस्था, बच्चे को नहीं लगेगा किसी प्रकार का भय

Vastu Tips: स्टडी रुम में इस दिशा में करें पानी की व्यवस्था, बच्चे को नहीं लगेगा किसी प्रकार का भय

वास्तु शास्त्र के अनुसार स्टडी रूम में पानी की व्यवस्था के लिये उत्तर दिशा का चुनाव करना चाहिए। आप इस दिशा में पानी का कोई जग या बड़ा मयूर जग आदि रख सकते हैं।

vastu Tips- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/MALENA.STUDIES वास्तु टिप्स

वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे स्टडी रूम में पानी की व्यवस्था के बारे में। पढ़ाई करते-करते बच्चा कई बार थक जाता है और उसे प्यास लग आती है। अतः स्टडी रूम में पानी की व्यवस्था भी जरूर करनी चाहिए और वैसे भी स्वास्थ्य की दृष्टि से कुछ-कुछ देर में पानी पीते रहना चाहिए। 

स्टडी रूम में पानी रखने से एक फायदा ये भी है कि इससे बार-बार बच्चे को उठकर कमरे के बाहर नहीं जाना पड़ता और उसका दिमाग एक जगह बना रहता है। 

वास्तु शास्त्र के अनुसार स्टडी रूम में पानी की व्यवस्था के लिये उत्तर दिशा का चुनाव करना चाहिए। आप इस दिशा में पानी का कोई जग या बड़ा मयूर जग आदि रख सकते हैं। इससे आपके बच्चे को किसी प्रकार का भय आदि भी नहीं रहेगा।

Vastu Tips: भूलकर भी इन दिशा में न बनवाएं स्टडी रूम, उत्पन्न होगा भ्रम

वास्तु टिप्स:किसी को गिफ्ट में चांदी से बनीं चीज देने से मिलेगा आर्थिक लाभ, जानिए अन्य गिफ्ट्स के बारे में

मनचाही नौकरी पाने के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स, जॉब से जुड़ी तमाम परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

वास्तु शास्त्र: घर पर रखें इस तरह के लॉफिंग बुद्धा, परिवार में हमेशा बनी रहेगी शांति

वास्तु टिप्स: ऑफिस में रखें इस तरह की लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति, होगी बिजनेस में तरक्की

Latest Lifestyle News