Image Source : PEXEL.COMVastu Tips: जॉब इंटरव्यू में पाना चाहते हैं सफलता तो ध्यान रखें वास्तु संबंधी ये बातें
India TV Lifestyle DeskPublished : Sep 03, 2021 06:33 am ISTUpdated : Sep 03, 2021 09:32 am IST
वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए इंटरव्यू के बारे में। कई बार आपके अंदर सारी प्रतिभाएं होते हुए भी आप इंटरव्यू मे पीछे रह जाते हैं और आपके हाथ से अवसर निकल जाते हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार जब आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं तो किन बातों का ख्याल रखें, जिससे आप अपने काम में सफल हो जाये। नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते वक्त जेब में पीले रंग का रूमाल या कोई पीले रंग का कपड़ा रखें या फिर हल्दी की दो गांठ भी जेब में रख सकते हैं।
वहीं अगर आप निश्चित सफलता चाहते हैं तो घर के या किसी रिश्तेदार के घर के बड़े बच्चे की छठी में पहनाया गया कपड़ा, जिसे छटुला भी कहते हैं, उसे साथ ले जाने से सफलता अवश्य ही मिलती है। .