A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Angarki Chaturthi 2021: अंगारकी चतुर्थी पर करें ये उपाय, घर में आई हर विपदा को दूर करेंगे गणपति

Angarki Chaturthi 2021: अंगारकी चतुर्थी पर करें ये उपाय, घर में आई हर विपदा को दूर करेंगे गणपति

अंगारकी चतुर्थी के दौरान कुछ खास उपाय करके आप कैसे कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं।

 Angarki Sankashti Chaturthi 2021 Do these remedies on Chaturthi for happiness money- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/MAJHA_SIDDHIVINAYAK_OFFICIAL/  Angarki Sankashti Chaturthi 2021 Do these remedies on Chaturthi for happiness money

Highlights

  • गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा का विधान
  • अंगारकी चतुर्थी के दिन पूजा करने से मिलेगी कर्ज से मुक्ति

हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को वैनायकी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत किया जाता है। इस बार एक खास बात है कि आज वैनायकी श्रीगणेश चतुर्थी के साथ ही मंगलवार का दिन भी
है और किसी भी महीने की चतुर्थी तिथि के दिन मंगलवार पड़ने पर वह अंगारकी चतुर्थी हो जाती है जो कर्ज से मुक्ति के लिये बड़ी ही प्रशस्त मानी जाती है ।

 अंगारकी चतुर्थी के दौरान कुछ खास उपाय करके आप कैसे कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं, अपनी ऊर्जा को कायम रख सकते हैं और सबके बीच अपनी ताकत का लोहा मनवा सकते हैं और साथ ही अपने कार्यों को सफल बना सकते हैं। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए इन उपायों के बारे में।

Angarki Chaturthi 2021: अंगारकी संकष्टी चतुर्थी आज, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

  • अगर आप अपने सभी कार्यों को बिना किसी बाधा के पूरा करना चाहते हैं, तो आज श्री गणेश भगवान की विधि-पूर्वक पूजा करके उनके इस मंत्र का 11 बार जप करें। मंत्र है –

'वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा'

  • अगर आप सबके बीच अपनी ताकत का लोहा मनवाना चाहते हैं, तो आज आपको हनुमान मन्दिर में पेड़ी वाला, यानि बिना टुकड़े वाला गुड़ का दान करना चाहिए और हनुमान जी के चरणों से सिन्दूर लेकर अपने माथे पर लगाना चाहिए।
  • अगर आप अपने जीवनसाथी के कार्यक्षेत्र को बढ़ते देखना चाहते हैं, तो आज आपको दूर्वा के छोटे-से गणेश जी बनाने चाहिए और उन्हें अपने मन्दिर में स्थापित करके उनकी विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए।
  • अगर आपने बिजनेस के लिये किसी से कर्जा ले रखा है, लेकिन अब आप उसे चाहकर भी नहीं चुका पा रहे हैं, तो आज ऋणमोचकमंगल स्तोत्र का पाठ करें। साथ ही जितना आपसे बन पड़े, आज उतना कर्ज जरूर चुकाएं। इससे आगे की किश्तें चुकाने में आपको आसानी होगी।
  • अगर आप अपने पिता की आर्थिक स्थिति सुधारना चाहते हैं, तो आज आपको भगवान श्री गणेश की पूजा के समय 5 सफेद कौड़ियां लेकर भगवान के चरणों में रखनी चाहिए और भगवान के साथ ही उन कौड़ियों की भी पूजा करनी चाहिए। पूजा के बाद उन कौड़ियों को एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपनी संतान को
  • संभालकर अपने पास रखने के लिये दे दें। 
  • अगर आपकी प्रगति रूक गई है, आप चाहते हुए भी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं, तो आज एक केले का पत्ता लेकर, उस पर दो मुट्ठी मसूर की दाल रखकर हनुमान मन्दिर में भगवान को अर्पित करें।
  • अगर आप जीवन में ऐश्वर्य पाना चाहते हैं, तो आज आपको गणेश भगवान के आगे टेआ का चौमुखी दीया बनाकर जलाना चाहिए। साथ ही भगवान को बेसन से बनी मिठाई का भोग लगाना चाहिए।
  • अगर आपको लगता है कि आपके बच्चों को किसी की नजर लग गई है, तो उस नजर दोष को दूर करने के लिये आज 7 साबुत लाल मिर्च लेकर अपने बच्चे के सिर से 6 बार क्लॉक वाइज और एक बार एंटी क्लॉक वाइज वारकर अपने घर की दक्षिण दिशा में जला दें।
  • अगर आप जीवन में खूब प्रसिद्धि पाना चाहते हैं, तो आज आपको अपने घर की छत पर एक लाल रंग की तिकोनी पताका लगानी चाहिए।

Latest Lifestyle News