A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: इस दिन कभी न खरीदें फर्नीचर, पड़ेगा बुरा असर

Vastu Tips: इस दिन कभी न खरीदें फर्नीचर, पड़ेगा बुरा असर

जानिए किस दिन फर्नीचर खरीदना आपके लिये शुभ रहेगा या किस दिन आपको फर्नीचर के लिये लकड़ी खरीदनी चाहिए और किस दिन इसे खरीदना आपके लिये अशुभ रहेगा।

Do not purchased furniture on saturday sunday and amavasya according to vastu shastra- India TV Hindi Image Source : FREEPIK.COM Do not purchased furniture on saturday sunday and amavasya according to vastu shastra

Highlights

  • दिन के हिसाब से फर्नीचर खरीदने का विशेष महत्व
  • वास्तु के अनुसार घर पर रखा फर्नीचर आपके जीवन पर डालता है प्रभाव

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए फर्नीचर के बारे में।  घर की सुंदरता बढ़ाने में फर्नीचर का खास योगदान होता है और इसके लिये आप काफी पैसा भी खर्च करते हैं। लेकिन कई बार महंगा और डिजाइनर फर्नीचर भी हमारे घर में वास्तुदोष का कारण बन जाता है। 

जानिए किस दिन फर्नीचर खरीदना आपके लिये शुभ रहेगा या किस दिन आपको फर्नीचर के लिये लकड़ी खरीदनी चाहिए और किस दिन इसे खरीदना आपके लिये अशुभ रहेगा। 

मंगलवार, शनिवार और अमावस्या के दिन फर्नीचर या लकड़ी न खरीदें। इन दिनों को छोड़कर आप किसी भी दिन फर्नीचर खरीद सकते हैं। इसके अलावा यह भी ध्यान रखें कि वह फर्नीचर किस पेड़ की लकड़ी का बना हुआ है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी सकारात्मक ऊर्जा वाले पेड़ की लकड़ी ही उपयोग में लानी चाहिए। शीशम, चंदन, नीम, अशोक, सागवान, साल व अर्जुन, ये सभी शुभ फल देने वाले होते हैं। 

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

Vastu Tips: तुलसी के पौधे पर इस दिन न चढ़ाएं जल, लग सकता है दोष

Vastu Tips: इस दिशा में बिल्कुल भी न लगाएं तुलसी का पौधा, होगा नुकसान

vastu Tips: घर में लगाएं तुलसी का पौधा, हमेशा रहेगा मां लक्ष्मी का वास

Vastu Tips: व्यापार में वृद्धि के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा की फर्श पर लगवाएं इस रंग के मार्बल

Latest Lifestyle News