A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र घर के मंदिर से तुरंत हटा दीजिए ऐसी चीजें, वरना नहीं मिलेगा पूजा का फल

घर के मंदिर से तुरंत हटा दीजिए ऐसी चीजें, वरना नहीं मिलेगा पूजा का फल

हर घर में छोटा सा मंदिर उसे खास और पवित्र बना देता है। लेकिन घर के अंदर बने इस मंदिर को लेकर भी कई बातें हैं जिनका ध्यान रखना चाहिए।

pooja ghar rules- India TV Hindi Image Source : TWITTER/POOJA_ALAMPURIA pooja ghar rules

Highlights

  • आमतर पर घरों में छोटा सा मंदिर जरूर होता है
  • मंदिर में कुछ चीजों को रखने से नुकसान होता है
  • मंदिर में छोटी मूर्तियां ऱखनी चाहिए

हिंदू धर्म के अनुसार घर में पूजा के लिए पूजा घर के लिए कई जानकारी दी गई हैं जिनका पालन करके आप घर में सुख समृद्धि और शांति ला सकते हैं। यूं तोत कई घरों में छोटे और कई घरों में बड़े मंदिर बनाए जाते हैं। लेकिन कई  बार लोग घर में मंदिर बनवाने के बाद ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे सुख शांति आने की बजाय घर में दरिद्रता और अशांति आने लगती है।

वास्तु शास्त्र में भी घर में बने मंदिर को लेकर कई बातें कही गई हैं जिनका पालन करना चाहिए। इससे पूजा का भी शुभ फल मिलेगा और घर में शांति और सकारात्मक माहौल बना रहेगा।

चलिए जानते हैं कि मंदिर में क्या रखना चाहिए औऱ क्या नहीं

  1. घर के पूजा घर में गणेश जी की मूर्ति रखी है तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि मंदिर में गणेश जी की तीन मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से आपके घर में अशांति आ सकती है।  आप गणेश जी की एक या दो मूर्तियां रख सकते हैं।
  2. अपने घर के मंदिर में शंख रखते हैं तो अच्छी बात है लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि पूजा घर में केवल एक ही शंख रखना चाहिए। अगर एक से ज्यादा शंख पूजाघर में रखे हैं तो एक को हटाकर किसी पवित्र नदी में बहा दें।
  3. घर के मंदिर में चूंकि मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा नहीं होती इसलिए यहां बड़ी मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए।
  4. यदि आप अपने मंदिर में शिवलिंग रखना चाहते हैं तो शिवलिंग अंगूठे के आकार से बड़ा नहीं होना चाहिए।
  5. मंदिर में भूलकर भी खंडित मूर्तियां मत रखिए क्योंकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलेगी जो घर परिवार के लिए अशुभ मानी जाती है। 
  6. अगर आप आरती कर रहे हैं तो दीपक में इतनी घी जरूर रखिए कि पूजा के बीच में दीपक नही बुझना चाहिए। ऐसा होने पर पूजा का पूर्ण फल प्राप्त नहीं हो पाता है।
  7. पूजा घर में हमेशा भगवान को ताजे फूल ही चढ़ाने चाहिए। जमीन पर गिरे फूलों को पूजा घर में ना चढ़ाएं।
  8. तुलसी के पत्तों को 11 दिनों तक बासी नहीं माना जाता है। इसलिए इसकी पत्तियों पर हर रोज जल छिड़कर आप भगवान को अर्पित कर सकते है।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी  इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले इससे  संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें

Latest Lifestyle News