A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Masik Shivratri 2022: आज है मासिक शिवरात्रि व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

Masik Shivratri 2022: आज है मासिक शिवरात्रि व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

Masik Shivratri 2022: आइए जानते हैं मासिक शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व।

Masik Shivratri 2022- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Masik Shivratri 2022

Highlights

  • हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि व्रत किया जाता है।
  • इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व होता है।

Masik Shivratri 2022: हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि व्रत (Masik Shivratri)किया जाता है। लिहाजा माघ मास की मासिक शिवरात्रि आज (27 जून) सोमवार को है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि जो भक्त मास शिवरात्रि का व्रत करते हैं, भगवान शिव उनसे प्रसन्न होकर उनके सभी कामों को सफल बनाते हैं। तो आइए जानते हैं मासिक शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व। 

मासिक शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त

  • आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ - 27 जून, सोमवार को 3 बजकर 25 मिनट पर शुरू 25 
  • आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि समाप्त - 28 जून, मंगलवार को सुबह 5 बजकर 52 मिनट तक
  • ऐसे में मासिक शिवरात्रि के पूजन का शुभ मुहूर्त देर रात 12 बजकर 1 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट के मध्य है। 

मासिक शिवरात्रि का महत्व 

मासिक शिवरात्रि हर महीने में एक बार आती है। इस तरह से पूरे साल में 12 मासिक शिवरात्रि होती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का व्रत रखने से जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। इसके साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती हैं। 

 मासिक शिवरात्रि की पूजा विधि

  •  मासिक शिवरात्रि के दिन सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करें। 
  • उसके बाद साफ कपड़े पहनें।
  • कोशिश करें कि इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनें, इस रंग के वस्त्र पहनना शुभ होता है
  • इसके बाद पूजा स्थल पर शिवजी, माता पार्वती, गणेश और कार्तिकेय सहित नंदी की स्थापना करें।
  • इसके बाद शिव परिवार को पंचामृत से स्नान कराएं। 
  • बेलपत्र, फल, फूल, धूप और दीप, नैवेद्व और इत्र भगवान को चढ़ाएं। 
  • इसके बाद शिव पुराण, शिव चालीसा, शिवाष्टक, शिव मंत्र और शिव आरती करें। 

डिस्क्लेमर - ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं और लोकोक्तियों पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

ये भी पढ़ें -

Mangal Gochar 2022: 27 जून को मंगल करेंगे मेष राशि में गोचर, इन 4 राशियों की होगी चांदी ही चांदी

Vastu:आर्थिक तंगी की समस्या से हैं परेशान? तो लाफिंग बुद्धा से दूर होगी ये समस्या, बस करें ये काम

Chanakya Niti: दूसरों के सामने बार-बार ना करें इस बात का जिक्र, वरना आप पर ही पड़ सकता है भारी

Vastu: गणेश पूजन में न करें ये वर्जित काम, इन कामों को करने की भी होती है मनाही

मिथुन साप्ताहिक राशिफल 27 जून से 3 जुलाई: जमीन खरीदने का है बिल्कुल सही समय, बस रखें इस बात का ध्यान

Chanakya Niti: ऐसे लोगों से हमेशा रहना चाहिए सावधान, जानिए क्या कहती है चाणक्य नीति

अच्छा समय आने से पहले मिलते हैं ये 10 शुभ संकेत, आपको मिले तो समझिए खुलने वाली है किस्मत

 

Latest Lifestyle News