A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वास्तु टिप्स : घर या ऑफिस में इस दिशा में लगाएं घड़ी, पड़ता है सकारात्मक असर

वास्तु टिप्स : घर या ऑफिस में इस दिशा में लगाएं घड़ी, पड़ता है सकारात्मक असर

वास्तु के अनुसार घड़ी को घर या ऑफिस की पूर्वी, पश्चिमी या उत्तरी दिशा की दिवार पर लगाना चाहिए।

vastu tips- India TV Hindi Image Source : FREEPIK vastu tips

Highlights

  • इन दिशाओं में घड़ी लगाने से हमारा समय अच्छा बना रहता है
  • ये दिशाएं घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने का काम करती हैं

उठना हो या सोना हो, खाना हो या नहाना हो, कहीं जाना हो या कहीं से आना हो या फिर किसी से मिलना हो, अपना हर काम हम समय के अनुसार या समय देखकर ही करते हैं और समय देखने के लिए घर हो या ऑफिस, एक घड़ी की आवश्यकता तो होती है। ऐसे में जरूरी है कि हम घड़ी को उचित दिशा में लगाएं। क्योंकि घड़ी कि दिशा हमारे काम और उसके नतीजे की दिशा तय करने में सहायक है। 

वास्तु के अनुसार घड़ी को घर या ऑफिस की पूर्वी, पश्चिमी या उत्तरी दिशा की दिवार पर लगाना चाहिए। क्योंकि ये दिशाएं घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने का काम करती हैं और इन दिशाओं में घड़ी लगाने से हमारा समय अच्छा बना रहता है और सारे काम भी बिना किसी अड़चन के अच्छे से हो जाते हैं। इसलिए घड़ी लगाते समय इन दिशाओं में से किसी एक का चुनाव करना ठीक रहता है। 

 Vastu Tips: किस दिशा में पैसे रखने से होती है मां लक्ष्मी की कृपा?

वास्तु टिप्स : दक्षिण-पूर्व दिशा में ना कराएं ये रंग, पड़ेगा बुरा प्रभाव

Vastu Tips: आग्नेय कोण में लाल रंग करवाने के क्या हैं फायदे और नुकसान?

 

Latest Lifestyle News