A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वास्तु टिप्स: भूलकर भी इन फूलों को भगवान को न करें अर्पित, खुश होने की जगह हो जाएंगे नाराज

वास्तु टिप्स: भूलकर भी इन फूलों को भगवान को न करें अर्पित, खुश होने की जगह हो जाएंगे नाराज

भगवान विष्णु को अक्षत यानि चावल, मदार और धतूरे के फूल नहीं चढ़ाने चाहिए।

flowers- India TV Hindi Image Source : FREEPIK flowers

Highlights

  • भगवान शंकर को सफ़ेद पुष्प पसंद है
  • भगवान विष्णु को अक्षत यानि चावल, मदार और धतूरे के फूल नहीं चढ़ाने चाहिए

वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे देवता और फूलों की।  देवता या देवियां एक ख़ास किस्म के एनर्जी पैटर्न हैं और फूल सुगंध और रंग का मिला-जुला रूप और इनका सीधा संबंध घर के वास्तु शास्त्र से है। इसी सत्य को पहचान कर भारतीय मनीषियों ने तंत्र सार, मन्त्र महोदधि और लघु हारीत में लिखा है कि सफेद और पीले फूल विष्णु को प्रिय हैं, लाल फूल-सूर्य, गणेश और भैरव को प्रिय हैं, भगवान शंकर को सफ़ेद पुष्प पसंद है लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि किस एनर्जी पैटर्न को कौन सा रंग या गंध फेवरेबल नहीं है।

आपको हता दें कि भगवान विष्णु को अक्षत यानि चावल, मदार और धतूरे के फूल नहीं चढ़ाने चाहिए। माता को दूब, मदार, हरसिंगार, बेल एवं तगर नहीं चढ़ाना चाहिए। चंपा और कमल को छोड़ कर किसी पुष्प कि कली माता को नहीं चढ़ानी चाहिए, कटसरैया नागचम्पा, और बृहती के पुष्प वर्जित माने गए हैं।

ये भी पढ़ें-

Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि के दूसरे दिन होती है मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त, भोग, विधि

Aaj Ka Panchang 4 April 2022: जानिए सोमवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त, राहुकाल और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

वास्तु टिप्स: नवरात्रि का कलश स्थापित करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, वरना हो सकती है दिक्कत

Latest Lifestyle News