A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: घर के अंदर इस जगह लगवाएं फाउंटेन, होगी तरक्की

Vastu Tips: घर के अंदर इस जगह लगवाएं फाउंटेन, होगी तरक्की

कुछ लोगों के घरों में बाहर गार्डन एरिया के लिये जगह नहीं होती तो वे घर के अंदर ही छोटे साइज का वाटरफॉल या फाउंटेन लगवा सकते हैं।

vastu tips for water best direction for waterfall and fountain inner side at home- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/HKCOPPERBRASS vastu tips for water best direction for waterfall and fountain inner side at home

Highlights

  • घर के अंदर ही छोटे साइज का वाटरफॉल या फाउंटेन लगवा सकते हैं।
  • घर के अंदर फाउंटेन लगवाने के लिये उत्तर- पूर्व दिशा का चुनाव करना चाहिए।

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए घर के अंदर वाटरफॉल लगवाने के बारे में। कुछ लोगों के घरों में बाहर गार्डन एरिया के लिये जगह नहीं होती तो वे घर के अंदर ही छोटे साइज का वाटरफॉल या फाउंटेन लगवा सकते हैं। आप इसे घर के ड्राइंग रूम में भी लगवा सकते हैं।

घर के अंदर फाउंटेन लगवाने के लिये उत्तर- पूर्व दिशा का चुनाव करना चाहिए। इससे घर-परिवार में हमेशा तरक्की के रास्ते खुले रहते हैं। पृथ्वी के पांचों तत्वों में से एक जल भी है। इन सबमें संतुलन बना कर रखना जीवन के विकास के लिए बहुत आवश्यक होता है और घर में फाउंटेन जल तत्व को बढ़ावा देता है। एक बात और कि यह हमेशा बहते रहना चाहिए। क्योंकि रूका हुआ फाउंटेन आर्थिक हानि कराता है। 

बहते पानी को देखकर तनाव से घर में घुसा व्यक्ति भी आनन्नदित हो जाता है, उसमें पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है। 

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

Vastu Tips: घर में फाउंटेन या वाटरफॉल लगाते समय ध्यान रखें ये बातें

Vastu Tips: इन बातों का रखें ख्याल तो नहीं आएगा फैमिली बिजनेस में बैडलक

Vastu Tips: कभी भी मोमबत्ती, दीपक या माचिस की तीलियां इस तरह न बुझाएं, जानिए वजह

Vastu Tips: घर में कभी भी न लगाएं भगवान शिव की ऐसी तस्वीर, भंग हो जाएगी सुख- शांति

Latest Lifestyle News