A
Hindi News लाइफस्टाइल रिश्ते प्राइवेट सेक्टर में करते हैं काम तो भूल से भी न करें ये गलतियां

प्राइवेट सेक्टर में करते हैं काम तो भूल से भी न करें ये गलतियां

आप भी अपनी कंपनी से बोर हो गए हैं या बदलने की सोच रहे हैं तो ये खबर है आपके लिए...

office- India TV Hindi office

नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर में काम का प्रेशर काफी ज्यादा होता है जिसकी वजह से लोग एक कंपनी में ज्यादा दिन तक टीक कर काम नहीं करते बल्कि एक साल या दो साल बाद बदल लेते हैं अगर आप भी अपनी कंपनी से बोर हो गए हैं या बदलने की सोच रहे हैं तो ये खबर है आपके लिए है। प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोग अक्सर अपनी ग्रोथ के लिए एक समय बाद नौकरी बदलते रहते हैं। अच्छा विकल्प मिलते या कई बार अपने काम से बोर होकर लोग अपनी नौकरी बदल लेते हैं।

 इन दिनों आपके मन में भी नौकरी बदलने की योजना चल रही है तो नौकरी छोड़ते समय कोई ऐसी गलती न करें, जिससे कि आपके बॉस के साथ आपके रिश्ते खराब हो जाएं। अगर आपको अपनी पुरानी नौकरी से बेहतर कोई विकल्प दिख रहा है और आपने दूसरी नौकरी में जाने का पूरा मन भी बना लिया है तो नोटिस जरूर दें।

कंपनी की पॉलिसी को ध्यान में रखकर अगर आप पूरा नोटिस देंगे तो जाते समय भी कंपनी पर आपका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। अगर आपका नोटिस पीरियड चल रहा है तो इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि आप ऑफिस सिर्फ औपचारिकता पूरी करने के लिए ही जाएं। भले ही आप काम कम करें, लेकिन पहले वाले जोश के साथ ही उस काम को पूरा करें। जाते समय आप कंपनी छोड़ने का कारण भी जरूर बताएं। हो सकता काम से बोर होना भी वजह हो सकती है लेकिन कारण देना चाहिए। जाने से पहले उन सबका धन्यवाद जरुर करें जो इस काम के दौरान बहुत काम आए हो। ये भविष्य में बहुत काम आएगा।

Latest Lifestyle News