A
Hindi News लाइफस्टाइल रिश्ते Valentine's Day यानी 14 February को भूलकर भी न करें शादी, नहीं चलेगा रिश्ता ज्यादा दिन

Valentine's Day यानी 14 February को भूलकर भी न करें शादी, नहीं चलेगा रिश्ता ज्यादा दिन

यह रिसर्च मेलबर्न यूनिवर्सिटी द्वारा की गई है। जिसमें ये बात सामने आई कि 14 फरवरी को हुई शादियां टूट जाती हैं। जानिए क्या है इसकी वजह...

marriage- India TV Hindi marriage

नई दिल्ली: 14 फरवरी यानि की वैलेंटाइन डे। जिसे प्यार का दिन माना जाता है। कई लोग ऐसे होते है जो इस दिन शादी करने के सपने भी देखते हैं। मानते है कि प्यार के दिन शादी करना शुभ होता है। ऐसे दिन शादी उन्हें जन्मों-जन्मों तक बांधे रहेगी। अगर आप बी कुछ ऐसा सोचते है तो हम आपको बता दें कि आपकी सोच बहुत ही गलत है। हाल में ही एक रिसर्च सामने आई जिसमें ये बात सामने आई कि जो 14 फरवरी के दिन खास दिन समझकर शादी करते है उनकी शादी ज्यादा दिनों तकर नहीं चलती है। दोनों जल्द ही अलग हो जाते है।

यह रिसर्च मेलबर्न यूनिवर्सिटी द्वारा की गई है। जिसमें ये बात सामने आई कि 14 फरवरी को हुई शादियां टूट जाती हैं। 14 फरवरी के दिन को बहुत से प्रेमी शादी रचाकर यादगार बनाना चाहते हैं। लेकिन रिसर्च में कहा गया है कि वेलेंटाइन डे के दिन शादी करने वाले आगे चलकर तलाक ले लेते हैं।

मेलबर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने रिसर्च के आधार पर कहा, कि जो लोग 14 फरवरी को शादी करते है उनके रिश्ते की उम्र ज्यादा नहीं होती है। वह जल्द ही टूट जाती है।

divorced

रिसर्च में पाया गया है कि 14 फरवरी को हुई शादियों के टूटने की संभावना 37 प्रतिशत होती है। इसके साथ ही वेलेंटाइन डे के दिन शादी रचाने वाले जोड़ों की तीसरी सालगिराह मनाने की संभावना 45 प्रतिशत कम होती है। ये अध्ययन लगभग 10 लाख जोड़ों पर किए रिसर्च के बाद सामने आया है। इस दिन हुईं 6 प्रतिशत शादियां तीन साल के अंदर खत्म हो जाती हैं।

रिसर्च से जुड़े लोगों का मानना है कि खास दिन पर शादी करने से उस शादी की खूबसूरती तो बढ़ जाती है लेकिन उसमें निभाए जाने वाले वादो की अहमियत कम होती है। इसके साथ ही ये बात भी सामने आई कि वीक डे वाले दिन भी शादी करना ज्यादा भी गलत है ये भी ज्यादा दिन नहीं चल पाती है।

Latest Lifestyle News