A
Hindi News लाइफस्टाइल रिश्ते शोध में हुआ खुलासा, आखिर कब और क्यों महिलाएं करती है बेवफाई

शोध में हुआ खुलासा, आखिर कब और क्यों महिलाएं करती है बेवफाई

शोधकर्ताओं द्वारा एक शोध किया गया जिसमें ये बात सामने आई कि जो महिलाएं अक्सर ऑर्गैज़म फील करने की बात स्वीकारती हैं, उनके द्वारा अपने पार्टनर को चीट करने की संभावना कहीं ज्यादा होती है।

woman cheat

हालांकि शोधार्थियों ने दावा किया है कि जिन महिलाओं को ऑर्गैज़म कभी-कभार ही फील होता है, उनके द्वारा अपने पार्टनर को चीट करने की संभावना न के बराबर होती है। वहीं, ज्यादा ऑर्गेज़म की बात करने वाली महिलाएं इस श्रेणी में ऊपर रहीं।

शोधार्थियों के मुताबिक, जो महिलाएं कभी-कभार ही ऑर्गैज़म फील करती हैं, उनकी संतुष्टि के सबसे बड़े कारण के रूप में उनके अपने पार्टनर से अच्छे संबंध सामने आए हैं।

शोध में सामने आया है कि पुरुषों द्वारा अपनी पार्टनर के साथ किया जाने वाला व्यवहार ही इस बात के लिए जिम्मेदार होता है कि उनकी पार्टनर उनके साथ बफादार रहेगी या नहीं। शोध में शामिल महिला और पुरुषों से यह भी पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपने पार्टनर को धोखा दिया है? साथ ही क्या वह आगे भी अपने पार्टनर को चीट करने के बारे में सोचते हैं? इन सवालों के जवाब के रूप में मिला-जुला रिस्पॉन्स सामने आया।

Latest Lifestyle News