A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा ये है भारत की सबसे बेस्ट जगह सेल्फी लेने के लिए, एक बार जरुर जाएं

ये है भारत की सबसे बेस्ट जगह सेल्फी लेने के लिए, एक बार जरुर जाएं

अगर आप भी सेल्फी के दीवानें है। आपको कोई ऐसी जगह सर्च कर रहे है। जहां का हर नजारा देखने में लगे कि यह तो स्वर्ग है तो फिर तैयार हो जाइए। ऐसी जगहों पर जाने के लिए तैयार हो जाइए। विदेशों में ही नही भारत में भी ऐसा-ऐसे जगहे है जहां पर अगर आपने सेल्फी न

gujrat

कच्छ, गुजरात
कभी खत्म न होने वाली यह जगह शांत की जगह है। इसे कच्छ का रण कहते हैं। गुजरात का यह मरुस्थल सूर्योदय और सूर्यास्त के अपने खास नजारे के कारण दुनिया भर में फेमस है। 45652 वर्ग किमी. के क्षेत्रफल में फैले गुजरात के कच्छ जिले का अधिकांश हिस्सा रेतीला और दलदली है।

यहां पर अनेक ऐतिहासिक इमारतें, मंदिर, मस्जिद, हिल स्टेशन आदि पर्यटन स्थल भी है। ऐसी खुबसूरत जगह कि सेल्फी तो बनती है न।

अगली स्लाइड में पढ़े और कौन सी बेस्ट जगह है सेल्फी के लिए

Latest Lifestyle News