A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा कोरोनावायरस ने देश की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, टूरिज्म पर पड़ रहा है बुरा असर

कोरोनावायरस ने देश की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, टूरिज्म पर पड़ रहा है बुरा असर

कोरोनावायरस की वजह से बड़े-बड़े इवेंट्स को रद्द कर दिया गया है, जिससे होटलों में बुकिंग घट गई है।

coronavirus- India TV Hindi कोरोनावायरस का टूरिज्म पर पड़ रहा है बुरा असर

कोरोनावायरस ने देश की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। हर इंडस्ट्री पर इसका असर पड़ रहा है। फिर चाहे टूरिज्म की बात करें या फिर भारतीय अर्थव्यवस्था की। हर तरफ कोरोना का खौफ कुछ इस कदर फैल रहा है कि लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। 

जैसे-जैसे कोरोनावायरस के नए मामले सामने आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे शहरों की रफ्तार थमती जा रही है। लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया था, जिस वजह से टूरिस्ट इंडस्ट्री ठप होती जा रही है। एक तरफ जहां भारत में 15 अप्रैल तक वीजा पर पाबंदी लगाई जा चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ विदेशी सैलानियों पर लगी रोक ने भी पर्यटन विभाग को तगड़ा झटका दिया है।

कोरोनावायरस के कारण रविवार को जलसा के बाहर फैंस से नहीं मिलेंगे अमिताभ बच्चन

कोरोनावायरस की वजह से बड़े-बड़े इवेंट्स को रद्द कर दिया गया है, जिससे होटलों में बुकिंग घट गई है। आगरा का ताजमहल हो या फिर पेरिस का एफिल टावर, हर जगह पर्यटकों के आने का आंकड़ा घट गया है। 

इंडिया टीवी की इस स्पेशल रिपोर्ट में जानिए कि कोरोनावायरस का टूरिज्म पर क्या प्रभाव पड़ रहा है... 

Latest Lifestyle News