A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा Travel Tips: करने जा रहे हैं सोलो ट्रिप तो रास्ते में इस तरह का मेकअप करें ट्राई

Travel Tips: करने जा रहे हैं सोलो ट्रिप तो रास्ते में इस तरह का मेकअप करें ट्राई

र देश के अपने नियम-कायदे और रिवाज होते हैं, जिससे यात्री अनजान भी हो सकते हैं, हालांकि यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की यह जिम्मेदारी है कि वह उस देश के प्राकृतिक पर्यावरण को संरक्षित करने में सहयोग दें। 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' ने जिम्मेदार यात्री बनने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं।

<p>makeup tips</p>- India TV Hindi makeup tips

नई दिल्ली: हर देश के अपने नियम-कायदे और रिवाज होते हैं, जिससे यात्री अनजान भी हो सकते हैं, हालांकि यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की यह जिम्मेदारी है कि वह उस देश के प्राकृतिक पर्यावरण को संरक्षित करने में सहयोग दें। 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' ने जिम्मेदार यात्री बनने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं। इस अंग्रेजी पॉर्टल ने अपने सुझाव में साफ इस बात की तरफ इशारा किया है कि आप घूमने जा रहे हैं इसका मतलब यह नहीं है कि आप स्किन पर कुछ भी लगा ले क्योंकि ऐसा करने से इसके साइड इफेक्ट आपके स्किन पर पड़ता है। घूमने जा रही हैं, तो इसका मतलब ये नहीं कि आप अपनी स्किन का ध्यान नहीं रखेंगी। बल्कि इस समय तो आपको अपनी ब्यूटी का ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है। तो रखें कुछ बातों का ध्यान... 

फाउंडेशन भूल से भी न लगाएं 
सफर के दौरान फाउंडेशन भूल से भी न लगाएं। केवल मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें। सफर के दौरान स्किन हेल्दी रहे, इसके लिए टिंटेड मॉइश्चराइजर लगाएं। 

अगर आपको आदत है फाउंउेशन की, तो इसके लिए प्राइमर लगाना बेहद जरूरी है। इसकी सिलिकॉन बेस्ड लिक्विड या क्रीम लेयर स्किन और मेकअप के बीच प्रोटैक्शन लेयर का काम करेगी। इससे फाउंडेशन भी ज्यादा देर तक टिका रहेगा। 

मिनरल वॉटर का बेस 
कई बार आप मेकअप के ऊपर मेकअप कर लेती हैं। कभी भी मेकअप को रिफ्रेश करने के लिए दोबारा मेकअप करने की कोशिश न करें। ऐसे में फाउंडेशन और फेस पाउडर को भी दोबारा न लगाएं। इसकी बजाय आप मिनरल वॉटर का बेस लगाकर स्किन को फ्रेश लुक दे सकती हैं। 

ब्लॉटिंग पेपर रखें 
ऑयली स्किन को कंट्रोल करने के लिए अपने साथ ब्लॉटिंग पेपर रखें। इसे हल्के हाथ से फेस पर लगाकर एक्स्ट्रा ऑयल रिमूव कर सकते हैं। इससे आप ऑयली स्किन को ड्राई रख सकती हैं। इसके अलावा लाइट शिमर क्रीम का यूज अपने चीक्स पर करेंगी, तो बेहतर रहेगा। इससे आपको फ्रेश लुक मिलेगा और स्किन भी स्मूद बनी रहेगी। 

लिप बाम जरूरी 
लिप्स को सॉफ्ट और शाइनी बनाए रखने के लिए लिप बाम का यूज करें। नहीं तो सफर की हवाएं आपकी होंठों की स्किन को क्रैक कर देंगी। इसके साथ ही अपने हाईजीन का भी ख्याल रखें। हैंड सेनिटाइजर और डेटॉल जरूर कैरी करें। वहीं, ट्रैवलिंग के दौरान ग्रीन वेजिटेबल सैलेड और एनर्जी ड्रिंक्स वगैरह प्रिफर करें। साथ ही फ्लाइट के दौरान खूब पानी पीएं। 

फोटोज आएंगे अच्छे 
घूमने जा रहे हैं, तो जाहिर है कि फोटो भी अच्छे भी आने चाहिए। ऐसे में जरूरी है कि स्किन हाइड्रेट होती रहे। टैवल से पहले स्किन को अच्छी तरह मॉइश्चराइज करें, क्योंकि फ्लाइट में केबिन प्रेशर से डिहाइड्रेशन का असर साफ दिखने लगता है। अगर स्किन सॉफ्ट रहेगी, तो जाहिर है कि फोटो भी अच्छी आएंगी। 

Ramayana Yatra Express: IRCTC शुरु करेगा 14 नवंबर से रामायण यात्रा, 15 दिनों में पूरा होगा सफर

वीकेंड में दिल्ली के आसपास इन खूबसूरत रिजॉर्ट में बिताएं खुशनुमा और सुकुन के पल

Travel News: घूमने के लिए भारतीयों की पहली पसंद है मास्को, जानिए क्यों

Travel Tips: मौका मिले तो जरूर देखने जाएं मैसूर का दशहरा, उत्तर भारत से बिल्कुल जुदा है अंदाज

Latest Lifestyle News