A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा भारत की एडवेंचर और खूबसूरती से भरपूर इन जगह में एक बार जरुर जाए

भारत की एडवेंचर और खूबसूरती से भरपूर इन जगह में एक बार जरुर जाए

नई दिल्ली: अगर आप एडवेंचर को शौकीन है और आप अपनी छुट्टियों में कही घूमने की सोच रहे है। आपको लगता है कि एडवेंचर और खूबसरती सिर्फ विदेशों में है, लेकिन आपको बता दे कि

जैसलमेर
यह भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जैसलमेर रेगिस्तान में हैं। इसे भारत का सबसे गर्म शहर माना जाता है। दिवाली के बाद यहां का मौसम ठीक रहता है। जब भी आपका मन यहां आने हो तो अक्टूबर और फरवरी के बीच यहां आप आ सकते है। जैसरमेर को पहले रेतीली जमीन होने के कारण इसे मेर नाम से जाना जाता था। यहां पर कई जगह घूमनें की है जैसे कि प्रीतंभरा प्रकाश, सोनार का किला, सैम सैंड ड्यूंस, पटवों की हवेली, सालिम सिंह की हवेली, गड़सीसर झील, बड़ा बाग, डेजर्ट नेशनल पार्क, जैन मंदिर  है। जैसलमेर में आप जीप की सवारी, हॉट एयर बैलून, ऊंट की सवारी और पैराग्लाइडिंग भी कर सकते हैं।

ये भी पढें- दक्षिण भारत में देखने हों खूबसूरत नजारे तो रामेश्वरम जाइए

Latest Lifestyle News