A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा भारत की एडवेंचर और खूबसूरती से भरपूर इन जगह में एक बार जरुर जाए

भारत की एडवेंचर और खूबसूरती से भरपूर इन जगह में एक बार जरुर जाए

नई दिल्ली: अगर आप एडवेंचर को शौकीन है और आप अपनी छुट्टियों में कही घूमने की सोच रहे है। आपको लगता है कि एडवेंचर और खूबसरती सिर्फ विदेशों में है, लेकिन आपको बता दे कि

औली लेक, उत्तराखंड
इस लेक को भारत की सबसे खूबसूरत पर्यटकों स्थलों में माना जाता है। यह जगह पूरी विश्व में स्कीइंग के लिए फेमस है। यह  खूबसूरत लेक समुद्रतल से 2800 मीटर ऊपर है। इस जगह को ओक धार वाली ढलानों और सब्ज़ शंकुधारी जंगलों के लिए जाना जाता है। यहां पर सर्दियों के समय पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ होती है। यहां पर आप कृत्रिम झील, नंदप्रयाग स्कींइग, गुरसो बुग्याल, भविष्य बद्री, ट्रैकिंग, सैलघर तपोवन और त्रिशूल पर्वत आदि खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं। आप यहां पर आप सर्दी या गर्मी किसीभी मौसम में आ सकते है।

ये भी पढें- संकटमोचन हनुमान के 10 प्रसिद्ध मंदिर, दर्शन से दूर होंगे कष्ट

Latest Lifestyle News