A
Hindi News मध्य-प्रदेश बुरहानपुर: वन कर्मियों, पुलिस और ग्रामीणों पर अतिक्रमणकारियों ने चलाए तीर,पत्थर, एक दर्जन से ज्यादा घायल

बुरहानपुर: वन कर्मियों, पुलिस और ग्रामीणों पर अतिक्रमणकारियों ने चलाए तीर,पत्थर, एक दर्जन से ज्यादा घायल

वन अतिक्रमणकारियों ने पुलिस प्रशासन के वाहनों पर पथराव कर उन्हें भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अतिक्रमणकारियों के हमले में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। एक पुलिसकर्मी को पत्थर और एक शख्स को तीर भी लगा है जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अतिक्रमणकारियों के इस हमले के चलते जिला प्रशासन को अमले को वापस आना पड़ा।

बुरहानपुर पर पुलिस पर हमला- India TV Hindi Image Source : इंडिया टीवी बुरहानपुर पर पुलिस पर हमला

बुरहानपुर जिले के गांव घाबरला में अतिक्रमणकारियों को जंगल से खदेड़ने पहुंची वन विभाग की टीम, पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर जब प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो अतिक्रमणकारी घात लगाकर बैठे थे।वन विभाग और प्रशासन की टीम के जंगल के अंदर पहुंचते ही 150 से ज्यादा अतिक्रमणकारियों द्वारा वन कर्मियों और पुलिसकर्मियों पर तीर गोफन और पत्थरों से हमला किया गया।

पुलिस प्रशासन की गाड़ियों पर पथराव 

वन अतिक्रमणकारियों ने पुलिस प्रशासन के वाहनों पर पथराव कर उन्हें भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अतिक्रमणकारियों के हमले में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। एक पुलिसकर्मी को पत्थर और एक शख्स को तीर भी लगा है जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अतिक्रमणकारियों के इस हमले के चलते जिला प्रशासन को अमले को वापस आना पड़ा।

तीर-कमान और पत्थर से हमला

मामला शनिवार सुबह 10 बजे का है जब लंबे समय से वन काटे जाने और अतिक्रमण करने की शिकायतों पर वन विभाग पुलिस प्रशासन की टीम जंगल में पहुंची। पुलिस प्रशासन की टीम ने अतिक्रमणकारियों को जब खदेड़ने की कोशिश की तो अतिक्रमणकारियों ने तीर कमान पत्थर और गोफ़न से हमला शुरू कर दिया। घटना के बाद ग्रामीण बेहद आक्रोशित हो गए। जिले के एसपी को पहुंचकर समझाइश देनी पड़ी कि जल्द ही अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की जाएगी।

पहले भी हो चुका है हमला

बताया जा रहा है लंबे समय से बुरहानपुर जिला मुख्यालय से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर घाबरला जंगल में अतिक्रमणकारियों द्वारा लगातार अवैध कटाई कर अतिक्रमण किया जा रहा है।यह पहली बार नहीं है जब वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला किया हो। इससे पहले भी वन कर्मियों को अतिक्रमणकारियों का हमला झेलना पड़ा है। ग्रामीण लगातार शिकायत प्रशासन से करते रहे हैं जिसके चलते वन कर्मियों की निगरानी के लिए टीम भी तैनात रहती है।

अतिक्रमणकारियों की तलाश जारी

कुछ महीनों पहले इसी नावरा क्षेत्र की वन चौकी से बदमाश 17 राइफल कारतूस लूट कर ले गए थे। माना जा रहा है कि अभी भी बुरहानपुर के जंगलों में 200 से ज्यादा अतिक्रमण कारी मौजूद हैं। सूत्रों के मुताबिक 4 जिल के फोर्स की तैनाती के साथ-साथ ड्रोन से भी पहाड़ियों पर अतिक्रमणकारियों की सर्चिंग की जा रही है। बुरहानपुर के एसडीएम दीपक सिंह चौहान ने बताया घाघरला वन क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों द्वारा पत्थर तीर और गोफ़न से किए हमले में छह लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है दो लोगों को तीर लगे हैं। बाकी घायलों को पत्थर लगे हैं जिला अस्पताल में घायलों को लाया गया है।

ये भी पढ़ें:

एडीआर की रिपोर्ट: बीजेपी सबसे धनवान पार्टी, लोगों ने दिल खोलकर दिया चंदा, जानिए कांग्रेस का हाल

महाराष्ट्र में मचा सियासी बवाल, बीजेपी नेता ने राहुल गांधी को कह दिया 'दाऊद इब्राहिम-ओसामा बिन लादेन'