A
Hindi News मध्य-प्रदेश MP Assembly Election: आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे शिवराज, बोले- कमलनाथ वोट के लिए जपते हैं राम नाम की माला

MP Assembly Election: आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे शिवराज, बोले- कमलनाथ वोट के लिए जपते हैं राम नाम की माला

मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए आज एक ही चरण में मतदान हो रहे हैं। मतदान से पहले सीएम शिवराज मां नर्मदा की पूजा करने पहुंचे। यहां उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा।

MP Assembly Election- India TV Hindi Image Source : PTI MP Assembly Election

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटिंग शुरू हो चुकी है। राज्य की जनता लगातार अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुबह से ही बूथ पर पहुंच रही है। इस बीच राज्य की सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। वोट डालने के बाद सीएम शिवराज ने India TV से बात की। इस दौरान उन्होंने कमलनाथ को ढोंगी और वोट के लिए राम नाम की माला जपने वाला बताया। सीएम शिवराज ने वोटिंग से पहले मंदिर जाकर पूजा भी की। 

लाडली बहन से लखपति बहन का संकल्प

सीएम शिवराज ने कहा कि भाजपा ने मध्य प्रदेश को  बीमारू राज्य से समृद्ध और विकसित प्रदेश बनाया है और समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि मैंने बचपन से बेटियों और बच्चों के कष्ट को देखा था इसलिए मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। योजना का मकसद है लड़कियों में आत्मविश्वास बढ़ाना। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री रहूं या नहीं रहूं लाडली बहन से लखपति बहन तक मेरा संकल्प है। 

कमलनाथ को बताया ढोंगी

प्रचार में मंदिर आदि का मुद्दा उठने पर शिवराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ती है। भगवान राम हमारे लिए श्रद्धा और आस्था का केंद्र है, हमारे आराध्य और भारत की पहचान है। इसलिए श्रद्धा और आस्था से पूजा करते हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ढोंग करते हैं, कभी वह राम भगवान को काल्पनिक कहते हैं और कभी वोट के लिए राम नाम की माला जपते हैं। 

छिन्दवाड़ा मॉडल पर भी बोले

सीएम शिवराज ने कमलनाथ के छिन्दवाड़ा मॉडल पर भी बात की। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा ही नहीं, मेरे लिए पूरा प्रदेश एक है। मैंने जनता के साथ कोई भेदभाव नहीं किया,  पूरे प्रदेश की जनता की सेवा की है। शिवराज ने कहा कि कमलनाथ दंभ और अहंकार से भरे हैं। वह अहंकार से भरे हुए ओल्ड मॉडल हो चुके हैं। 

ये भी पढ़ें- MP Assembly Election: क्या भाजपा सिंधिया को बनाएगी मध्य प्रदेश का सीएम? केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट