A
Hindi News मध्य-प्रदेश Madhya Pradesh Assembly Election: चुनावी राज्यों में रहा रैलियों का मंगलवार, सीधी में PM मोदी ने की जनसभा

Madhya Pradesh Assembly Election: चुनावी राज्यों में रहा रैलियों का मंगलवार, सीधी में PM मोदी ने की जनसभा

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 230 सीटों पर एक चरण में मतदान होगा। चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे। सत्ताधारी बीजेपी हो या फिर कांग्रेस समेत दूसरी पार्टियां सभी फुल एक्शन मोड पर हैं। ऐसे में हर बड़ी और अहम खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहें-

shivraj singh kamal nath- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस महीने की 17 नवंबर को 230 सीटों पर एक चरण में मतदान होगा। चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे। इस बीच राज्य में जमकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है। सत्ताधारी बीजेपी हो या फिर कांग्रेस समेत दूसरी पार्टियां सभी फुल एक्शन मोड पर हैं। मध्य प्रदेश चुनाव से जुड़ी हर बड़ी और अहम खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहें-

 

Live updates : Madhya Pradesh Election

  • 12:20 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    आज पथरिया में मायावती की सभा

    बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती आज पथरिया आएंगी। यहां वह एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड में बीएसपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। बसपा जिलाध्यक्ष इंजी. गोवर्धन राज ने बताया कि आज मायावती की सभा पथरिया में होगी। 

  • 10:39 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    9 नवंबर को सतना आएंगे PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को सतना आएंगे। वे यहां हवाई पट्टी के पास स्थित मैदान में दोपहर साढ़े 11 बजे से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री दिल्ली से विशेष विमान से खजुराहो आएंगे और फिर वहां से हेलिकॉप्टर से सतना पहुंचेंगे। उनका 15 दिन में सतना जिले का यह दूसरा दौरा होगा।

  • 10:38 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    8 नवंबर को पहली बार दमोह आएंगे प्रधानमंत्री मोदी

    दमोह में पहली बार 8 नवंबर को पीएम मोदी का आगमन हो रहा है। इसको लेकर इमलाई फैक्ट्री के समीप 45 एकड़ जमीन को साफ कर सभा स्थल, तीन हेलीपैड और वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। पीएम के आगमन के लिए जो कार्यक्रम जारी हुआ है उसमें वह सिर्फ 40 मिनट ही मंच पर रहेंगे।

  • 7:07 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    मप्र के सीधी जिले में PM मोदी की रैली

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन राज्यों में चुनाव प्रचार करेंगे। वह दोपहर 1 बजे मध्य प्रदेश के सीधी पहुंचेंगे। यहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे।

  • 6:54 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    भाजपा और कांग्रेस दोनों ने MP में भ्रष्टाचार और लूट मचाई- अखिलेश

    सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस की नीतियां एक जैसी हैं और दोनों पार्टियां भ्रष्टाचार और लूट में लिप्त हैं। चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के दमोह और कटनी में जनसभाओं को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि इन पार्टियों की गलत नीतियों के कारण किसान परेशान हैं जबकि महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है। उन्होंने कहा,‘‘ भाजपा और कांग्रेस एक ही हैं। उनकी नीतियां एक जैसी हैं। दोनों पार्टियों ने मप्र में भ्रष्टाचार और लूट मचा रखी है।’’

  • 6:52 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    विपक्षी गुट I.N.D.I.A. टूट रहा है- राजनाथ सिंह

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्षी गुट I.N.D.I.A. टूट रहा है क्योंकि इसके घटक एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। मध्य प्रदेश में ग्वालियर (ग्रामीण) और भोजपुर (रायसेन) विधानसभा सीटों पर चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रदेश ‘कांग्रेस का एटीएम न बनने पाए’। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की सभी सरकारें भ्रष्टाचार से दागदार थीं और इसके कुछ मंत्री पहले जेल जा चुके हैं, जबकि भाजपा की सरकारों पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है। उन्होंने कहा, चूंकि भाजपा का आधार बढ़ रहा था और पीएम मोदी मजबूत हो रहे हैं इसलिए विपक्षी दल ‘इंडिया’ के गठन के लिए एक साथ आए।